MI vs DC: प्लेऑफ में जगह पक्की करना होगा दिल्ली का मकसद, रेस में बनी रहना चाहेगी मुंबई, ये हो सकती है Playing 11
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है.
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2021 में आज सुपर सैटरडे के दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं. आज का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी. मुंबई ने अब तक यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज में चार मैच खेले हैं. जिनमें से तीन में उसे हार मिली है. हालांकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा की टीम 10 अंकों के साथ प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है. टीम इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और बेहतर करना चाहेगी.
वहीं कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है. हालांकि टीम को पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो मुंबई के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी.
मुंबई को रोहित से तो दिल्ली को धवन से होंगी बड़ी उम्मीदें
शारजाह में कल खेले जाने वाले इस मुकाबले में मुंबई की टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक से एक शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी पिछले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे. टीम उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी. सौरभ तिवारी और अब हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई का मध्यक्रम मजबूत नजर आ रहा है. दोनों ही ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलवा किरोन पोलार्ड भी अच्छी फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं और वो टीम के लिए आज मैच विनर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा टीम के पास क्रुणाल पांड्या और नाथन कुल्टर नाइल के तौर पर दो अच्छे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं.
वहीं दिल्ली की टीम का दारोमदार पूरी तरह से उनके स्टार ओपनर शिखर धवन के कंधों पर रहा है. 454 रनों के साथ धवन इस समय पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. टीम को आज इनसे तेजतर्रार पारी की उम्मीद होगी. इसके अलावा ओपनिंग में टीम आज एक बार फिर स्टीव स्मिथ के साथ जा सकती है. हालांकि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में बने रहना है तो अपने स्ट्राइक रेट को और बेहतर करना होगा. श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली का मध्यक्रम बेहद मजबूत नजर आता है. साथ ही शिमरन हेटमायर टीम के लिए जरुरत पड़ने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं.
दोनों टीमों के स्पिनर्स पर रहेगा दारोमदार
शारजाह की पिच अक्सर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है. ऐसे में आज के मुकाबले में जीत का बड़ा दारोमदार दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों पर होगा. रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ललित यादव की तिकड़ी के साथ दिल्ली की टीम इस डिपार्टमेंट में मुंबई से बेहतर नजर आती है. इसके अलावा टीम के पास कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज भी मौजूद है. जबकि आवेश खान भी अपनी गेंदाबाजी से टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
वहीं मुंबई के पास राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में अब तक जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा नाथन कुल्टर नाइल ने भी पिछले मैच में बेहद ही किफायती गेंदबाजी की थी. टीम के लिए उनके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की फ़ॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. जो अब तक इस दूसरे फेज में बल्लेबाजों के ऊपर खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.
यह भी पढ़ें
PBKS vs KKR: जीत पर कप्तान राहुल ने कहा- 'हमें अब ऐसे करीबी मैच खेलने की हो गई है आदत'