MI vs DC Live Score: मुंबई ने दर्ज की सीजन की अपनी पहली जीत, दिल्ली को 29 रनों से हराया

MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. उसने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Apr 2024 07:19 PM
MI vs DC Live Score: मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की अपनी पहली जीत

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. उसने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 205 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड ने महज 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए. टिम डेविड ने 45 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 39 रनों का योगदान दिया. इस दौरान दिल्ली के लिए अक्षर और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए. खलील को एक विकेट मिला.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इस दौरान मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को सातवां झटका, कुशाग्र जीरो पर आउट

दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा. कुमार कुशाग्र जीरो पर आउट हुए. दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं. स्टब्स 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली का छठा विकेट गिरा, मुंबई जीत के करीब

दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. ललित महज 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह मुकाबला पूरी तरह से मुंबई के हाथ में है. मुंबई जीत के बेहद करीब है. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी 3 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है.

MI vs DC Live Score: दिल्ली का विकेट गिरा, फिर भी रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स का एक और विकेट गिरा. अक्षर पटेल महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नबी और ईशान किशन ने रन आउट किया. दिल्ली को अब जीत के लिए आखिरी ओवर में 34 रनों की जरूरत है. मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. स्टब्स 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 19 ओवरों में 201 रन बना लिए हैं.

MI vs DC Live Score: जीत की ओर बढ़ रही है मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए हैं. स्टब्स 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई जीत के करीब है. यहां से दिल्ली के लिए लक्ष्य तक पहुंचना काफी मुश्किल है.

DC vs MI Live Score: स्टब्स ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 19 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस जीत के करीब पहुंच रही है. दिल्ली के लिए मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है. टीम का चौथा विकेट गिरा. कप्तान ऋषभ पंत महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली को तीसरा झटका, अभिषेक आउट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. अभिषेक पोरेल 31 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली के लिए रास्ता काफी मुश्किल हो गया है. उसे जीत के लिए 30 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. दिल्ली ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बना लिए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को जीत के लिए 97 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स को 36 गेंदों में 97 रनों की जरूरत है. उसने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए हैं. टीम के लिए अभिषेक पोरेल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके लगाए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया है.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने दिल्ली को दिया एक और झटका, पृथ्वी आउट

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. पृथ्वी शॉ अच्छी पारी के बाद आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शिकार बनाया. पृथ्वी 40 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. दिल्ली ने 12 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए. उसे जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है.

MI vs DC Live Score: पृथ्वी-अभिषेक के बीच 85 रनों की साझेदारी

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बना लिए हैं. पृथ्वी 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को जीत के लिए 141 रनों की जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. अब उसे जीत के लिए 60 गेंदों में 141 रनों की जरूरत है. दिल्ली ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए हैं. पृथ्वी 37 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. अभिषेक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: पृथ्वी ने जड़ा दमदार अर्धशतक

पृथ्वी शॉ ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 33 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. अभिषेक पोरेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिए 66 गेंदों में 151 रनों की जरूरत है. 

MI vs DC Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंच पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए. पृथ्वी शॉ अर्धशतक के करीब हैं. वे 29 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पृथ्वी और अभिषेक के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए पीयूष चावला ने 1 ओवर में 16 रन दिए हैं.

MI vs DC Live Score: दिल्ली का स्कोर 50 रनों के पार

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 7 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए. अभिषेक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिए 182 रनों की जरूरत है. उसके पास अब 78 गेंदें बची हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 6 ओवरों में बनाए 46 रन

दिल्ली ने 6 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 189 रनों की जरूरत है. पृथ्वी शॉ 22 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. मुंबई के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने 5 ओवरों में बनाए 33 रन

दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत रही. टीम ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ 19 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.अभिषेक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए एक मात्र विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिया है. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली को पहला झटका, डेविड वॉर्नर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा. डेविड वॉर्नर 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शेपर्ड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब अभिषेक पोरेल बैटिंग करने पहुंचे हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 2 ओवरों में बनाए 11 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया है. टीम को जीत के लिए अभी 224 रनों की जरूरत है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने पहले ओवर में बनाए 7 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. पृथ्वी शॉ ने एक छक्का लगाया. वे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. अब जसप्रीत बुमराह बॉलिंग के लिए आए हैं.

MI vs DC Live Score: दिल्ली के लिए पृथ्वी-वॉर्नर कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए हैं. मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएत्जी को पहला ओवर सौंपा है. दिल्ली के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है. 

DC vs MI Live Score: मुंबई ने दिल्ली को दिया 235 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने कमाल की बैटिंग की. इन दोनों ने आखिरी के ओवरों में महफिल लूट ली. शेफर्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. टिम डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 27 गेंदों में 49 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन ने 42 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 39 रन बनाए. 


दिल्ली के लिए नॉर्खिया काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 65 रन लुटाए. हालांकि इस दौरान 2 विकेट भी लिए. अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए और 2 विकेट लिए. खलील अहमद ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 1 विकेट लिया.


इनिंग्स ब्रेक.

MI vs DC Live Score: 200 रनों के पार पहुंचा मुंबई का स्कोर

मुंबई इंडियंस का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टिम डेविड शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 21 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. मुंबई की पारी का अब आखिरी ओवर बचा है. टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 202 रन बनाए हैं. 

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, पांड्या आउट

मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. पांड्या को नॉर्खिया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 17.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: खलील के ओवर में पड़ गए दो छक्के

मुंबई इंडियंस ने 17 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए. टिम डेविड 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड ने खलील अहमद के ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया. वहीं हार्दिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा

मुंबई इंडियंस ने 150 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम ने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट गंवाए हैं. हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने अगला ओवर खलील अहमद को सौंपा है.

MI vs DC Live Score: धीमी हुई रनों की रफ्तार

मुंबई इंडियंस के रनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 27 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा के 2 ओवर बाकी हैं.रिचर्डसन का भी एक ओवर बचा है.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 14 ओवरों में बनाए 131 रन

मुंबई की पारी के 14 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दिल्ली के लिए अगला ओवर ईशांत शर्मा कर रहे हैं.

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने मुंबई को दिया चौथा झटका, तिलक आउट

मुंबई इंडियंस बुरी तरह फंसती नजर आ रही है. टीम अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा रही है. अब तिलक वर्मा आउट हुए हैं. उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. तिलक 6 रन बनाकर आउट हुए. खलील ने इस पारी में अपना पहला विकेट लिया है. मुंबई ने 4 विकेट गंवाकर 121 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 12 ओवरों में बनाए 120 रन

मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 120 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने अच्छी बॉलिंग की है. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. नॉर्खिया ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट लिया है.

DC vs MI Live Score: मुंबई को तीसरा झटका, ईशान किशन आउट

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. ईशान किशन 23 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. ईशान को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अक्षर का इस पारी में यह दूसरा विकेट रहा.

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रनों के पार

मुंबई इंडियंस की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. ईशान किशन 21 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 10 गेंदों में 14 रन बनाकर केल रहे हैं. दिल्ली को विकेट की तलाश है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली की मुकाबले में अच्छी वापसी

मुंबई के 2 विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने राहत की सांस ली है. उसके गेंदबाजों ने मुकाबले में फिलहाल वापसी करवा दी है. मुंबई ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए हैं. ईशान किशन 16 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए अक्षर और नॉर्खिया ने 1-1 विकेट लिया है.

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, रोहित के बाद सू्र्या आउट

ओह ये क्या हो गया... सूर्या लंबे वक्त के बाद बैटिंग करने पहुंचे और जीरो पर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव को नॉर्खिया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. मुंबई ने 7.3 ओवरों में 81 रन बनाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को पहला झटका, रोहित आउट

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल ने जादूई कला दिखाते हुए रोहित को चलता किया. वे अर्धशतक से चूक गए. रोहित 27 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 7 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए.

MI vs DC Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रोहित

रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने महज 23 गेंदों में 49 रन बना लिए हैं. वे 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. ईशान किशन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई का स्कोर 50 रनों के पार

मुंबई इंडियंस का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. ईशान किशन और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई है. टीम ने 5 ओवरों के बाद 60 रन बना लिए हैं. रोहित 18 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. ईशान किशन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज यह जोड़ी नहीं तोड़ पाया है.

MI vs DC Live Score: रोहित ने लगातार जड़े दो छक्के

रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. वे 14 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 10 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. 

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने बॉलिंग अटैक में किया बदलाव

मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों के बाद 33 रन बना लिए हैं. खलील का यह ओवर भी महंगा रहा. उन्होंने तीसरे ओवर में 12 रन दिए. रोहित 10 रन और ईशान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया है. अब झे रिचर्डसन ओवर लेकर आए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए महंगा रहा दूसरा ओवर

रोहित शर्मा शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने ईशान शर्मा के ओर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए. हालांकि ईशांत ने पहली गेंद वाइड फेंकी. दिल्ली के लिए यह ओवर महंगा साबित हुई. ईशांत ने 14 रन दे दिए. रोहित 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 2 ओवरों में 21 रन बना लिए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई की अच्छी शुरुआत

मुंबई की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. ईशान ने खलील के ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया. वे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई के लिए रोहित-ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. दिल्ली ने खलील अहमद को पहला ओवर सौंपा है. मुंबई होम ग्राउंड पर मैच खेल रही है. इसका उसे फायदा मिल सकता है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

MI vs DC Live Score: मुंबई की प्लेइंग इलेवन में सूर्या की एंट्री

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. वे इस सीजन में पहला मैच खेलेंगे. 


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह

MI vs DC Live Score: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. मार्श चोटिल हैं. इस वजह से उन्हें ब्रेक दिया गया है. रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ललित को भी मौका दिया गया है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. झे रिचर्डसन और कुमार कुशाग्र को डेब्यू का मौका मिला है.

DC vs MI Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने अभी तक तीन मैच खेले हैं और सभी हारे हैं. दिल्ली 9वें नंबर पर है. उसने 4 में से 3 मैच गंवाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, आईपीएल 2024 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

MI vs DC Live Score Updates: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसका इस सीजन में अभी तक खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. दिल्ली की बात करें तो उसने 4 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 1 मैच जीता है. लिहाजा दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है. हालांकि यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.


मुंबई-दिल्ली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर में शुरू होगा. इस वजह से दोनों ही पारियों में ओस का प्रभाव नहीं रहेगी. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है. अगर दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो पांड्या की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी है. मुंबई ने 18 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी हो चुकी है. यह मुंबई के खेमे के लिए अच्छी खबर है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. मुंबई खराब दौर से गुजर रही है. अगर सूर्या आए तो परफॉर्मेंस से सुधार की संभावना है. मुंबई के लिए दिल्ली को टक्कर देना आसान नहीं होगा. उसके पास डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. 


मुंबई और दिल्ली मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला,


दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.