MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज (25 अप्रैल) रात घमासान होगा. IPL में यह दूसरी बार होगा जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिछले सीजन में इनकी भिड़ंत हुई थी. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए इस एकमात्र मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी है. यह मुकाबला बेहद रोचक रहा था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम ने 172 रन बनाए थे. यहां महज 5 रन से गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
आज जब यह दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी तो मुकाबला पिछली बार की तरह ही रोचक होने के आसार होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात की टीम तो चैंपियन की तरह खेल ही रही है, साथ ही मुंबई इंडियंस भी इस बार पहले से ज्यादा रंग में है. इस सीजन में गुजरात ने अपने छह में से चार मैच और मुंबई ने छह में से तीन मैच जीते हैं.
गुजरात टाइटंस की मजबूती और कमजोरी
गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी आक्रमण लाजवाब है. इस टीम ने इस सीजन में अपने गेंदबाजों की बदौलत 135 का स्कोर भी डिफेंड किया है. तेज गेंदबाजों में शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा लाजवाब रहे हैं और स्पिन में राशिद खान ने कहर बरपाया है. हालांकि स्पिन विभाग में इस टीम के पास राशिद के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है.
गुजरात टाइटंस इस बार बल्लेबाजी में कुछ कमजोर नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के अलावा बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन नियमित नहीं रहा है. विजय शंकर, राहुल तेवतिया और डेविड मिलर इक्का-दुक्का मैचों में ही चल पाए हैं.
मुंबई इंडियंस की मजबूत और कमजोर कड़ी
मुंबई इंडियंस के लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा से लेकर टिम डेविड तक हर बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. इस टीम का स्पिन विभाग तो ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहा है लेकिन तेज गेंदबाजी कमजोर है. मुंबई में जोफ्रा आर्चर एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ और रिली मेरेडिथ जैसे गेंदबाजों की खूब धुनाई हो रही है.
आज कौन मारेगा बाज़ी?
आज के मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी और गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में मुख्य मुकाबला होगा. हालिया फॉर्म और आंकड़े देखें जाएं तो गुजरात की टीम थोड़ी बढ़त लेती हुई नजर आ रही है. यह टीम कम स्कोर को डिफेंड करने की ताकत भी रखती है और बड़े से बड़े स्कोर को चेज़ करने का भी माद्दा रखती है. फिर यह मैच भी गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाना है.
यह भी पढ़ें...
Sachin Tendulkar: बेहद फिल्मी है मास्टर-ब्लास्टर की लव स्टोरी