एक्सप्लोरर
Advertisement
MI vs GT: राशिद के आगे रोहित फ्लॉप, पीयूष के सामने नहीं चलता मिलर का बल्ला; मुंबई-गुजरात मैच से पहले 7 दिलचस्प फैक्ट्स
MI vs GT: IPL में आज (25 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत है. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
MI vs GT Interesting Facts: IPL में आज (25 अप्रैल) रात गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान होगा. अब तक दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. IPL 2022 का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. मुंबई यहां महज 5 रन से जीत दर्ज कर सकी थी. आज भी इन दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसा ही रोमांचक मैच होने के आसार हैं. इस मुकाबले से पहले जानें मैच से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स...
- रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में राशिद खान के आगे ज्यादा नहीं टिक पाते हैं. उन्होंने इस अफगान स्पिनर की 29 गेंदों का सामना किया है. यहां उन्होंने 43 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं.
- टी20 क्रिकटे में पीयूष चावला के सामने डेविड मिलर महज 89 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. चावला ने इस धाकड़ बल्लेबाज को दो बार पवेलियन भी भेजा है.
- गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस IPL में पावरप्ले के दौरान 6 विकेट लिए हैं और 61 गेंद डॉट फेंकी हैं. वह इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट और डॉट गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
- IPL 2023 में पावरप्ले के दौरान मुंबई इंडियंस तीसरी सबसे ज्यादा छ्क्के (16) जड़ने वाली टीम है, जबकि गुजरात का स्थान नौंवा है.
- गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दमदार प्रदर्शन करते हैं. IPL 2020 से बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने उनका स्ट्राइक रेट 195 और बल्लेबाजी औसत 58.50 है.
- IPL 2020 से अब तक ईशान किशन और तिलक वर्मा लेग स्पिन के खिलाफ 150+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं.
- इस सीजन के पावरप्ले में हर बार गुजरात ने अपना कम से कम एक विकेट खोया है. गिल और साहा की सलामी जोड़ी की सर्वोच्च साझेदारी महज 48 रन की रही है.
यह भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion