GT vs MI: IPL में मंगलवार रात (25 अप्रैल) को हुए मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बेहद ही धीमी बल्लेबाजी की. 208 रन का विशाल टारगेट चेज़ करते हुए इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए दो ओवर में महज 4 रन जोड़े. यहां रोहित शर्मा 8 गेंद पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन भी 21 गेंद पर महज 13 रन बना सके. कुल मिलाकर इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 29 गेंद खेलकर केवल 15 रन बनाए. 


200+ टारगेट होने के बावजूद इस सलामी जोड़ी का इतना धीमा स्ट्राइक रेट मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ाने वाला रहा. इस खराब शुरुआत से मुंबई की टीम उठ नहीं पाई और निर्धारित ओवर में 152 रन ही बना सकी. यहां गुजरात टाइटंस को 55 रन की बड़ी जीत हाथ लगी. रोहित और ईशान इन खराब पारियों के बाद अब फैंस के निशाने पर हैं. इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 














रोहित शर्मा तो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. उनके बारे में यह तक लिखा जा रहा है कि रोहित केवल अच्छे खिलाड़ियों के दम पर ही ट्रॉफी जीत सकते हैं. वह एक सामान्य टीम को चैंपियन टीम में तब्दील करने वाली कप्तानी स्किल्स नहीं रखते.






















गौरतलब है कि पिछले सीजन में भी मुंबई इंडियंस का बुरा हाल था. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी. इस सीजन में भी मुंबई की टीम सात मुकाबलों में से चार मैच गंवा चुकी है.


यह भी पढ़ें...


Ajinkya Rahane: एक साल तक ऑउट ऑफ फॉर्म और फिर टीम इंडिया से छुट्टी, लंबे ब्रेक के बाद ऐसे हुई टेस्ट में वापसी