MI vs GT: गुजरात के खिलाफ मुंबई ने 27 रनों से दर्ज की जीत, राशिद ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दिखाया कमाल
Mumbai vs Gujarat: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 79 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट लिए.
LIVE
![MI vs GT: गुजरात के खिलाफ मुंबई ने 27 रनों से दर्ज की जीत, राशिद ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दिखाया कमाल MI vs GT: गुजरात के खिलाफ मुंबई ने 27 रनों से दर्ज की जीत, राशिद ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दिखाया कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/c7681a3953ef9c677f5a2ad872fb572e1683914729444344_original.jpg)
Background
Mumbai vs Gujarat IPL 2023: आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. गुजरात ने पिछले मैच में मुंबई को 55 रनों से हराया था. अब मुंबई होम ग्राउंड पर गुजरात पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला वानखड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
मुंबई होम ग्राउंड मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है. वे दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. तिलक ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अगर मुंबई की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है. उसने 11 में से 6 मैच जीते हैं. टीम ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. हालांकि उसे गुजरात के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात टाइटंस मजबूत स्थिति में है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम के साथ एक दिलचस्प फैक्ट यह है कि उसने इस सीजन में बाहरी मैदानों पर खेले सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है. टीम ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगे. गुजरात ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने लखनऊ और राजस्थान को हराया है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
GT vs MI: मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया, राशिद का विस्फोटक प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए यह जीत आसान नहीं रही. गुजरात के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 3 चौके लगाए. राशिद ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 विकेट लिए. डेविड मिलर ने 41 रनों का योगदान दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में गुजरात की टीम 191 रन ही बना सकी.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
MI vs GT Live Score: गुजरात ने 19 ओवरों में बनाए 171 रन
गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है. हालांकि यह लक्ष्य लगभग असंभव है. राशिद ने 26 गेंदों में 61 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए हैं.
MI vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 55 रनों की जरूरत
गुजरात टाइटंस ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. राशिद खान 23 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. जोसेफ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है.
MI vs GT Live Score: राशिद ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
राशिद खान ने तूफानी बैटिंग करते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वे 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 53 रन बना चुके हैं. गुजरात को जीत के लिए 14 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है.
MI vs GT Live Score: राशिद ने गेंदबाजों को किया परेशान
गुजरात ने 17 ओवरों में 151 रन बनाए. राशिद खान 17 गेंदों मे 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है. अल्जारी जोसेफ 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. मुंबई के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)