MI vs GT: गुजरात के खिलाफ मुंबई ने 27 रनों से दर्ज की जीत, राशिद ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दिखाया कमाल

Mumbai vs Gujarat: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 79 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट लिए.

ABP Live Last Updated: 12 May 2023 11:33 PM
GT vs MI: मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया, राशिद का विस्फोटक प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए यह जीत आसान नहीं रही. गुजरात के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 3 चौके लगाए. राशिद ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 विकेट लिए. डेविड मिलर ने 41 रनों का योगदान दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में गुजरात की टीम 191 रन ही बना सकी.


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

MI vs GT Live Score: गुजरात ने 19 ओवरों में बनाए 171 रन

गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है. हालांकि यह लक्ष्य लगभग असंभव है. राशिद ने 26 गेंदों में 61 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. 

MI vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 55 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. राशिद खान 23 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. जोसेफ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है.

MI vs GT Live Score: राशिद ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

राशिद खान ने तूफानी बैटिंग करते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वे 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 53 रन बना चुके हैं. गुजरात को जीत के लिए 14 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है.

MI vs GT Live Score: राशिद ने गेंदबाजों को किया परेशान

गुजरात ने 17 ओवरों में 151 रन बनाए. राशिद खान 17 गेंदों मे 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है. अल्जारी जोसेफ 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. मुंबई के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.

MI vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 83 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. राशिद खान 12 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोसेफ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात ने 15 ओवरों में बनाए 130 रन

गुजरात टाइटंस ने 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए. राशिद खान 11 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया है. अल्जारी जोसेफ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 30 गेंदों में 89 रन बनाने हैं. 

MI vs GT Live Score: गुजरात को लगा आठवां झटका

गुजरात टाइटंस का 8वां विकेट गिरा. नूर अहमद महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कार्तिकेय ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 13.2 ओवरों में 103 रन बनाए हैं. अब राशिद खान और अल्जारी जोसेफ बैटिंग कर रहे हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात का 7वां विकेट गिरा

गुजरात का 7वां विकेट गिरा. राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया. टीम ने 12.2 ओवरों में 101 रन बनाए हैं. अब राशिद खान और नूर अहमद बैटिंग कर रहे हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात को लगा छठा झटका

गुजरात टाइटंस का छठा विकेट गिरा. डेविड मिलर 26 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: गुजरात ने 10 ओवरों में बनाए 82 रन

गुजरात टाइटंस ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 137 रनों की जरूरत है. डेविड मिलर 20 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई है. 

MI vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 142 रनों की जरूरत

गुजरात ने 9 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 142 रनों की जरूरत है. डेविड मिलर 29 रन और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: गुजरात को लगा पांचवां झटका

गुजरात टाइटंस का पांचवां विकेट गिरा. अभिनव मनोहर 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कार्तिकेय ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 7.1 ओवरों में 55 रन बनाए हैं. टीम बैकफुट पर है. उसे जीत के लिए 77 गेंदों में 164 रनों की जरूरत है. 

MI vs GT Live Score: गुजरात ने 7 ओवरों में बनाए 55 रन

गुजरात टाइटंस ने 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. डेविड मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर ने 2 रन बनाए हैं. 

GT vs MI Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा. विजय शंकर 14 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 6.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए. अब डेविड मिलर और अभिनव मनोहर बैटिंग कर रहे हैं.

GT vs MI Live Score: गुजरात को जीत के लिए 171 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. विजय शंकर 13 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 171 रनों की जरूरत है. 

Mi vs GT Live Score: गुजरात ने 5 ओवरों में बनाए 39 रन

गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए. विजय शंकर 11 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. डेविड मिलर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

MI vs GT Live Score: गुजरात को लगा बड़ा झटका, शुभमन 6 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात पूरी तरह से बैकफुट पर है. टीम ने 3.5 ओवरों में 26 रन बनाए हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात ने 3 ओवरों में बनाए 17 रन

गुजरात टाइटंस ने 3 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 17 रन बनाए. विजय शंकर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 6 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए आकाश और बेहरनडॉर्फ एक-एक विकेट ले चुके हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका

गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेहरनडॉर्फ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 2.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए हैं.

MI vs GT Live Score: गुजरात का पहला विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस का पहला विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुए. साहा को आकाश मधवाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

MI vs GT Live Score: गुजरात के लिए साहा-शुभमन कर रहे हैं ओपनिंग

गुजरात के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए. इस दौरान टीम ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. साहा और शुभमन 2-2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: मुंबई ने गुजरात को दिया 219 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. सूर्या ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इशान किशन ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 29 रन बनाए. गुजरात के लिए राशिद खान ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन दिए. मोहित शर्मा को एक सफलता हाथ लगी. 


इनिंग्स ब्रेक.

MI vs GT Live Score: मुंबई ने पार किया 200 रनों का स्कोर

मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम ने 19 ओवरों में 201 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 44 गेंदों में 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन ने 2 रन बनाए हैं. 

MI vs GT Live Score: सूर्या की विस्फोटक बैटिंग जारी, मुंबई ने बनाए 184 रन

मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 40 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं. 

MI vs GT Live Score: मुंबई को लगा पांचवां झटका

मुंबई इंडियंस का 5वां विकेट गिरा. टिम डेविड महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राशिद ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. सूर्यकुमार 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 17 ओवरों में 164 रन बनाए.

MI vs GT Live Score: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 33 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 16.3 ओवरों में 159 रन बनाए हैं. टिम डेविड 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले विष्णु 30 रन बनाकर मोहित शर्मा के ओवर में आउट हुए.

MI vs GT Live Score: मुंबई को लगा चौथा झटका

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. विष्णु विनोद 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. सूर्यकुमार 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव

मुंबई ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. विष्णु विनोद 18 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: सूर्या-विष्णु ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. इन दोनों ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. सूर्या 35 रन और विष्णु 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 14 ओवरों में 139 रन बनाए हैं. 

MI vs GT Live Score: मुंबई ने 13 ओवरों में बनाए 131 रन

मुंबई इंडियंस ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए. विष्णु विनोद 13 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

MI vs GT Live Score: मुंबई ने 12 ओवरों में बनाए 116 रन

मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. विष्णु विनोद 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई है.

MI vs GT Live Score: मुंबई ने 10 ओवरों के बाद बनाए 96 रन

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 96 रन बनाए. विष्णु विनोद 2 रन और सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs GT Live Score: राशिद ने मुंबई को दिया तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. नेहल वढेरा 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने शिकार बनाया. राशिद का इस मैच में तीसरा विकेट है. मुंबई ने 9 ओवरों में 88 रन बनाए.

MI vs GT Live Score: मुंबई ने 8 ओवरों में बनाए 81 रन

मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेहल बढेरा ने 5 गेंदों में 14 रन बनाए हैं. वढेरा एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. राशिद ने गुजरात के लिए 2 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

MI vs GT Live Score: मुंबई को राशिद ने दिया दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. इशान किशन 20 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. राशिद ने दूसरा विकेट लिया. उन्होंने इससे पहले रोहित शर्मा को चलता किया था. 

MI vs GT Live Score: मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित को राशिद खान ने शिकार बनाया.

GT vs MI Live Score: रोहित-इशान ने 6 ओवरों के बाद बनाए 61 रन

मुंबई ने 6 ओवरों में 61 रन बनाए. रोहित 17 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इशान किशन 19 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद ने एक ओवर में 7 रन दिए हैं. नूर अहमद ने 1 ओवर में 10 रन दिए हैं. गुजरात का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया है. 

MI vs GT Live Score: रोहित-इशान के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. मुंबई ने 5 ओवरों के बाद 51 रन बनाए. रोहित 15 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इशान किशन ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. 

MI vs GT Live Score: मुंबई को रोहित-इशान ने दी अच्छी शुरुआत

मुंबई को रोहित और इशान ने अच्छी शुरुआत दी. टीम ने 4 ओवरों के बाद 44 रन बनाए. इशान 13 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 11 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

MI vs GT Live Score: मुंबई ने 3 ओवरों में बनाए 37 रन

मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों के बाद 37 रन बनाए. रोहित शर्मा 9 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इशान किशन 9 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. शमी ने 2 ओवरों में 22 रन दिए हैं. मोहित शर्मा 1 ओवर में 14 रन दे चुके हैं.





MI vs GT Live Score: मुंबई ने 2 ओवरों में बनाए 20 रन

मुंबई इंडियंस ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए. रोहित 8 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. किशन ने 4 रन बनाए हैं. टीम ने दूसरे ओवर से 14 रन बटोरे.

MI vs GT Live Score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 6 रन

मुंबई ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. शमी ने तीन डॉट बॉल्स निकाली. किशन ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. वे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 1 रन बनाया है. 

MI vs GT Live Score: मुंबई के लिए रोहित और इशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को पहला ओवर सौंपा है. 

MI vs GT Live Score: मुंबई के लिए रोहित और इशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को पहला ओवर सौंपा है. 

MI vs GT Live update: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

MI vs GT Live Update: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद

MI vs GT Toss Update: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई के खिलाड़ी होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग के लिए उतरेंगे. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं मुंबई ने भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. 

MI vs GT Live Toss Update: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

मुंबई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का आगाज शाम 7.30 बजे होगा. इसके लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

MI vs GT Live update: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 57वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.





बैकग्राउंड

Mumbai vs Gujarat IPL 2023: आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. गुजरात ने पिछले मैच में मुंबई को 55 रनों से हराया था. अब मुंबई होम ग्राउंड पर गुजरात पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला वानखड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.


मुंबई होम ग्राउंड मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है. वे दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. तिलक ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अगर मुंबई की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर है. उसने 11 में से 6 मैच जीते हैं. टीम ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. हालांकि उसे गुजरात के खिलाफ 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


गुजरात टाइटंस मजबूत स्थिति में है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम के साथ एक दिलचस्प फैक्ट यह है कि उसने इस सीजन में बाहरी मैदानों पर खेले सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है. टीम ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगे. गुजरात ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. उसने लखनऊ और राजस्थान को हराया है. 


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ


गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.