MI vs GT Qualifier 2: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया, शुभमन-मोहित का शानदार प्रदर्शन
MI vs GT, IPL 2023 Qualifier 2: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर में 62 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम ने फाइनल में जगह बना ली है.
गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को 62 रनों से हराया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 233 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 171 रन ही बना सके. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया. जबकि मोहित शर्मा ने 5 विकेट झटके. गुजरात का अब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
मुंबई इंडियंस ने 17 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. कुमार कार्तिकेय 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेहरनडॉर्फ एक रन बनाकर केल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है.
मुंबई का 9वां विकेट पीयूष चावला के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल सके. उन्हें मोहित ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 16.3 ओवरों में 162 रन बनाए हैं. गुजरात जीत से महज 1 विकेट दूर हैं.
मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा. जॉर्डन 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय बैटिंग कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है. क्रिस जॉर्डन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पीयूष चावला खाता नहीं खोल पाए हैं.
मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. टिम डेविड 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा. मोहित शर्मा ने विष्णु विनोद को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 5 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की जीत यहां से काफी मुश्किल है. टीम को 31 गेंदों में 78 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 14.3 ओवरों में 155 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 33 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वे 34 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 13.5 ओवरों में 148 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 86 रनों की जरूरत है.
मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. विष्णु विनोद 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को शमी 2 विकेट दिला चुके हैं.
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोशुआ लिटिल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई ने 10 ओवरों में 110 रन बनाए. सूर्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 124 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 66 गेंदों में 139 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन ने 17 रन बनाए हैं. टीम का स्कोर 9 ओवरों के बाद 95 रन हो गया है.
मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. तिलक वर्मा 14 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 6 ओवरों में 72 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 29 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 2.2 ओवरों में 21 रन बनाए हैं.
हार्दिक पांड्या की गेंद से कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं. उनके हाथ पर गेंद लगी. इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रोका गया. ग्रीन के हाथ पर पट्टी बांधी गई है. मुंबई ने 1.5 ओवरों में 17 रन बनाए हैं. अब ग्रीन मैदान से बाहर जा रहे हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने पहुंचे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और नेहल वढेरा ओपनिंग करने आए. इस दौरान नेहल महज 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने पहले ओवर में 9 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 129 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 129 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट लिया.
इनिंग्स ब्रेक.
गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बनाए. साई सुदर्शन 31 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 9 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई है.
गुजरात टाइटंस ने 18 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए. साई सुदर्शन 29 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 7 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 198 रन बनाए. गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बैटिंग करने पहुंचे हैं. वे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुदर्शन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 60 गेंदों में 129 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गिल ने इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए.
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन चोट की वजह से मैदान से बाहर गए. उनकी आंख में चोट लगी है. टीम का सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आया और स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर ले गया.
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 183 रन बनाए. शुभमन गिल 56 गेंदों में 123 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन ने 36 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 129 रनों की साझेदारी हुई.
गुजरात टाइटंस ने 15 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बनाए. शुभमन गिल 53 गेंदों में 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए हैं. साई सुदर्शन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए पीयूष चावला सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 3 ओवरों में 45 रन दिए हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंदों में 100 रन बनाए हैं. गुजरात ने 14.1 ओवरों में 148 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल शतक के करीब हैं. वे 48 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. साई सुदर्शन 20 गेदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 14 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस ने 13 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. 13वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 20 रन गुजरात ने बनाए. शुभमन गिल 98 और साई सुदर्शन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन हो गया है. शुभमन गिल 79 और साई सुदर्शन 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में गिल के बल्ले से 3 छक्के देखने को मिले.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. शुभमन गिल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. गिल की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. गुजरात ने 9.3 ओवरों में 83 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 30 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 9 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए.
गुजरात ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बनाए. शुभमन गिल 26 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन ने 7 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए 9वां ओवर पीयूष चावला कर रहे हैं.
गुजरात का पहला विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. वे 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 6.2 ओवरों में 54 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 50 रनों का आकड़ा छुआ. टीम ने 6 ओवरों में 50 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 20 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. साहा 16 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.
गुजरात ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए. शुभमन गिल 15 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. साहा ने 15 गेंदों में 18 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 4 ओवरों में 27 रन बनाए. शुभमन गिल 11 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. साहा ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. आकाश मधवाल ने एक ओवर किया है. उन्होंने 7 रन दिए है.
गुजरात ने 2 ओवरों में 13 रन बनाए. गिल ने 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए हैं. ऋद्धिमान साहा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए दूसरा ओवर कैमरून ग्रीन ने किया. उन्होंने 10 रन दिए.
गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में 3 रन बनाए. साहा 5 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को बेहरनडॉर्फ ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने महज 3 रन दिए.
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने पहुंचे हैं. मुंबई केलिए बेहरनडॉर्फ पहला ओवर फेंक रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया है.
बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. अब टॉस शाम 7.45 पर होगा. जबकि मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी.
मुंबई इंडियंस ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है. टीम ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें एक फोटो बारिश के दौरान की है, जबकि दूसरी फोटो बारिश के बाद की है.
अहमदाबाद में फिलहाल बारिश रुक चुकी है. यह मैच निर्णायक साबित होगा. लिहाजा सभी की निगाहें बनी हुई हैं. अब जल्द ही टॉस हो सकता है.
गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है. यह मैच देरी से भी शुरू हो सकता है. अहमदाबाद में अभी बारिश हो रही है.
नमस्कार. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Mumbai Indians vs Gujarat Titans IPL 2023 Qualifier 2: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंची. वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. अब दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने पूरी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ खतरनाक गेंदबाज भी हैं. पांड्या और कोच आशीष नेहरा की रणनीति मैच में काफी कारगर साबित होती है. उसे पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने हराया था. लेकिन दूसरे क्वालीफायर में मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इसमें शुभमन गिल के साथ-साथ राशिद खान गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. राशिद बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. टीम को डेविड मिलर और राहुल तेवतिया से भी उम्मीद होगी.
मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन उसने प्लेऑफ तक का सफर तय कर ही लिया. टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी. इसके बाद लखनऊ को एलिमिनेटर में हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची. अब उसके सामने गुजरात चुनौती पेश करेगी. मुंबई के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव पर भी सभी की निगाहें होंगी.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ/नूर अहमद/जोश लिटिल, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ
अपडेट जारी है...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -