KKR Vs MI: गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को जीत के बावजूद तगड़ा झटका लगा है. मोर्गन को स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने की वजह से 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा है. इतना ही नहीं इयोन मोर्गन पर अब बैन का खतरा भी मंडरा रहा है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर तय समय के दौरान अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाए जिसकी वजह से दूसरी पारी के शुरू होने में देरी हुई. आईपीएल 14 के दौरान यह दूसरा मौका है जब केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं.
दूसरी बार दोषी पाए जाने की वजह से इयोन मोर्गन पर लगने वाले जुर्माने की राशि को डबल कर दिया गया. इयोन मोर्गन ने इससे पहले स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 12 लाख रुपये जुर्माना भरा था. अब इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अगर मोर्गन इस सीजन के दौरान एक और बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक मैच का बैन भी लग सकता है.
केकेआर को मिली राहत
आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर स्लो ओवर रेट की शिकायतों के चलते काउंसिल ने इस बार बेहद सख्त कदम उठाए हैं. स्लो ओवर रेट की वजह से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन पर भी 12-12 लाख रुपये जुर्माना लग चुका है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला हालांकि केकेआर के लिए राहत भरा रहा. केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए 29 मैचों में अपनी सातवीं जीत दर्ज की. इतना ही नहीं इस जीत के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा हैं.
T20 World Cup: Hardik Pandya की चोट पर स्थिति साफ नहीं, टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं