Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. नीतीश राणा की टीम इस मुकाबले के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं, पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जीत का सफर जारी रखना चाहेगी. मुंबई और कोलकाता की टीमें के बीच होने वाले मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?


कोलकाता का बेहतर प्रदर्शन


आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइटर्स ने मुंबई से बेहतर प्रदर्शन किया है. नीतीश राणा की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं. चार अंक के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि मुंबई को 2 शुरुआती मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में जीत नसीब हुई. ओवर ऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो केकेआर ने मुंबई से बेहतर प्रदर्शन किया है. 


कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच?


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा.


कहां पर खेला जाएगा मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला?


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच?


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा. 


किस चैनल पर देख सकते हैं मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं. 


मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें


मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: नीतीश राणा (कप्तान), आर्या देसाई, वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्युसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मंदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वीजे, उमेश यादव. 


यह भी पढ़ें...


Photos: धूम्रपान से रहते हैं दूर, खास मौकों पर शराब है पहली पसंद, ऐसी है KKR के लॉकी फर्ग्युसन की पर्सनल लाइफ