MI vs KKR: मुंबई को वानखेड़े में हराने का कोलकाता का सपना टूटा! 11वें साल भी हाथ लगी निराशा, MI ने 5 विकेट से मारी बाज़ी
MI vs KKR, IPL 2023: कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
MI vs KKR, IPL 2023 Live Score: आईपीएल 2023 का 22वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. टीम ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था. अब वह एक बार फिर से जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में जीत दर्ज करना उसके लिए आसान नहीं होगा.
मुंबई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. हालांकि इसके बावजूद वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. कप्तान रोहित कुमार कार्तिकेय और जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. इनके टीम में आने से ऋतिक शौकीन और मेरेडिथ को ब्रेक दिया जा सकता है. मुंबई की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही थी. उसने लगातार दो मैचों में हार का सामना किया था. अब टीम की निगाहें जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होंगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. टीम प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर है. उसने 4 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना किया है. उसे पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से हरा दिया था. हालांकि अब टीम की निगाहें जीत की लय को हासिल करने पर होंगी. उसके लिए मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में चुनौती देना आसान नहीं होगी.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ/जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
कोलकाता नाइट राइडर्स : जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन / टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस की जीत
MI vs KKR Match Highlights: वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 185 रन बनाकर मुंबई को 186 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पलटन ने 17.4 ओवर में ही बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 58, तिलक वर्मा ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 43 रन बनाए. वहीं केकेआर के वेंकटेश अय्यर का शतक बेकार गया.
कप्तान सूर्या ने संभाली मुंबई की पारी, जीत के लिए चाहिए अब सिर्फ 23 रन
MI vs KKR Live: मुंबई इंडियंस ने 15 ओवरों के खत्म होने के बाद 163 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. टीम को अब 30 गेंदों में 23 रनों की दरकार है. कप्तान सूर्या 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तिलक वर्मा 30 रन बनाकर हुए आउट, मुंबई को 147 के स्कोर पर लगा तीसरा झटका
MI vs KKR Live: मुंबई इंडियंस की टीम को पारी के 14वें ओवर में तीसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में लगा, जो 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलने के बाद सुयश वर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. मुंबई की टीम को अभी जीत के लिए 36 गेंदों में 38 रनों की दरकार
सूर्या और तिलक के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी, मुंबई ने 13 ओवरों में बनाए 147 रन
MI vs KKR Live: मुंबई इंडियंस की तरफ से तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी होने के साथ टीम का स्कोर 13 ओवरों के बाद 147 रन. जीत के लिए चाहिए अब 43 गेंदों में 39 रन
मुंबई इंडियंस ने 11 ओवरों के बाद बनाए 123 रन
MI vs KKR Live: 186 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 ओवरों के खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. टीम को अब 54 गेंदों में जीत के लिए 63 रनों की दरकार है.