Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: IPL 2023 में आज (16 अप्रैल) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लाजवाब जीत दर्ज की. यहां मुंबई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से रौंद दिया. मुंबई ने 14 गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला जीत लिया. खास बात यह रही कि KKR के लिए इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंद पर 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यहां उनके शतक पर पानी फिर गया.


इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई के लिए पहला ओवर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फेंका. यहा उनका डेब्यू IPL मैच था. पहले ओवर में उन्होंने केवल 5 रन दिए. यहां दूसरे ही ओवर में कैमरून ग्रीन ने मुंबई को पहली सफलता दिला दी. उन्होंने नारायण जगदीशन (0) को पवेलियन भेजा. यहां से वेंकटेश अय्यर पिच पर आए और आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगे. हालांकि दूसरे छोर से नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे.


वेंकटेश अय्यर ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (8), कप्तान नितीश राणा (5) और शार्दुल ठाकुर (13) कुछ खास नहीं कर पाए. अकेले वेंकटेश अय्यर मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे. वह 159 के कुल योग पर आउट हुए. उन्होंने 51 गेंद पर 104 रन जड़े. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद रिंकू सिंह भी 18 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. हालांकि आखिरी में आंद्रे रसेल ने 11 गेंद पर 21 रन जड़कर KKR को 185/6 के स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से ऋतिक शौकीन ने 34 रन देकर दो विकेट झटके. पीयूष चावला ने भी 4 ओवर में महज 19 रन देकर किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटका. अर्जुन तेंदुलकर ने यहां दो ओवर फेंके और 17 रन दिए.


मुंबई की सलामी जोड़ी ने दी शानदार शुरुआत
186 रन के लक्ष्य का पीछा मुंबई ने ताबड़तोड़ अंदाज में किया. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने महज 29 गेंद में 65 रन जोड़ डाले. यहां रोहित शर्मा (20) को सुयश शर्मा ने पवेलियन भेजा. हालांकि ईशान किशन इसके बाद भी ताबड़तोड़ रन बटोरते रहे. वह 25 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला. तिलक वर्मा ने 25 गेंद पर 30 रन की पारी खेली, वहीं सूर्या 25 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए. नेहल वडेरा 6 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में टिम डेविड (24) और कैमरून ग्रीन (1) ने मुंबई को जीत दिलाई. केकेआर के लिए सुयश शर्मा ने दो विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिले.


यह भी पढ़ें...


Harry Brook Girlfriend: खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं हैरी ब्रूक की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश