MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मुंबई की जीत लगभग तय? कप्तान रोहित शर्मा के ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब तक केकेआर के खिलाफ सबसे ज़्यादा 1020 रन बना चुके हैं. यह किसी एक खिलाड़ी द्वारा किसी टीम के खिलाफ बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है.
Rohit Sharma vs KKR In IPL: आईपीएल 16 में आज यानी 16 अप्रैल, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के ज़रिए मुंबई इंडियंस अपना चौथा, जबकि केकेआर पांचवां मैच खेलेगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है. रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं, केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा एक शतक भी जड़ चुके हैं.
किसी एक आईपीएल टीम के खिलाफ रोहित शर्मा के सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा अब तक आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा अब तक 31 पारियों में 42.50 की औसत और 129.77 के स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं. यह किसी आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी भी एक टीम के खिलाफ अब तक सर्वाधिक रन हैं. केकेआर के खिलाफ रोहित अब तक 6 फिफ्टी और एक शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में आज एक बार फिर रोहित शर्मा से केकेआर के खिलाफ अच्छी पारी की उम्मीद की जाएगी.
केकेआर के खिलाफ मुंबई ने जीते सर्वाधिक मैच
मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें मुंबई ने 22 और केकेआर ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं. मुंबई ने आईपीएल इतिहास में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक जीत हासिल की हैं. यह जीत मुंबई ने केकेआर के खिलाफ दर्ज की हैं.
सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है मुंबई इंडियंस
बता दें कि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. ऐसे में केकेआर के खिलाफ मैच जीतकर मुंबई अपनी जीत में झज़ाफा कर सकती है. टीम ने पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से और दूसरा मैच सीएसके खिलाफ 7 विकेट से गंवाया था. वहीं टीम ने दिल्ली के खिलाफ अपने तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...