MI vs KKR Playing11: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; अर्जुन तेंदुलकर को मिला डेब्यू का मौका
MI vs KKR Toss: मुंबई इंडियंस ने KKR के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. आज मुंबई की टीम में रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं.
MI vs KKR: IPL में आज (16 अप्रैल) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने है. रोहित शर्मा के पेट में दर्द होने के चलते मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. यहां सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में तो कोई बदलाव नहीं है लेकिन मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के बाहर होने के साथ ही दो और चेंज भी हैं. यहां अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिला है. वह लंबे अरसे से IPL डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में जगह दिलाई है. ड्वेन जॉन्सन को भी मुंबई ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
रोहित शर्मा को अचानक मैच से पहले प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा. हालांकि मुंबई ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स के विकल्प के तौर पर रखा है. यानी जब मुंबई मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी तो संभव है कि रोहित शर्मा मैदान में नजर आएं.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, राइली मेरेडिथ, ड्वेन जॉन्सन, पीयूष चावला, ऋतिक शौकिन.
𝐀𝐫𝐣𝐮𝐧 𝐓𝐞𝐧𝐝𝐮𝐥𝐤𝐚𝐫. Mumbai Indians. Debut game. 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
THIS IS HAPPENING! 🥹#OneFamily #ESADay #MIvKKR #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @ril_foundation pic.twitter.com/TsQxAxxyHb
MI इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के विकल्प: रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
“𝘞𝘦’𝘳𝘦 𝘱𝘭𝘢𝘺𝘪𝘯𝘨 𝘸𝘪𝘵𝘩 𝘵𝘩𝘦 𝘴𝘢𝘮𝘦 𝘵𝘦𝘢𝘮”
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
- Nitish Rana@MyFab11Official | #MIvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/En6YGB3o59
KKR इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के विकल्प: सुयश शर्मा, मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, डेविड विज़.
यह भी पढ़ें...