MI vs KKR: IPL में आज (16 अप्रैल) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने है. रोहित शर्मा के पेट में दर्द होने के चलते मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. यहां सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में तो कोई बदलाव नहीं है लेकिन मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के बाहर होने के साथ ही दो और चेंज भी हैं. यहां अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिला है. वह लंबे अरसे से IPL डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में जगह दिलाई है. ड्वेन जॉन्सन को भी मुंबई ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है.


रोहित शर्मा को अचानक मैच से पहले प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा. हालांकि मुंबई ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स के विकल्प के तौर पर रखा है. यानी जब मुंबई मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी तो संभव है कि रोहित शर्मा मैदान में नजर आएं.


मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, राइली मेरेडिथ, ड्वेन जॉन्सन, पीयूष चावला, ऋतिक शौकिन.






MI इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के विकल्प: रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय.


कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन,  वरुण चक्रवर्ती.






KKR इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के विकल्प: सुयश शर्मा, मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, डेविड विज़.


यह भी पढ़ें...


Harry Brook Girlfriend: खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं हैरी ब्रूक की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश