MI vs KKR: रोहित ने जीता टॉस, मुंबई में हुई इस युवा खिलाड़ी की एंट्री, कोलकाता ने किए 5 बदलाव
MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी बड़ा बदलाव किया है.
![MI vs KKR: रोहित ने जीता टॉस, मुंबई में हुई इस युवा खिलाड़ी की एंट्री, कोलकाता ने किए 5 बदलाव MI vs KKR: mumbai indians won toss Ramandeep Singh entry in Mumbai, KKR made 5 changes Rahane Cummins Venkatesh Chakaravarthy Sheldon Jackson MI vs KKR: रोहित ने जीता टॉस, मुंबई में हुई इस युवा खिलाड़ी की एंट्री, कोलकाता ने किए 5 बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/80df23fc3b4013a4e62981abc18e7525_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Playing 11: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.
केकेआर के खिलाफ मैच से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं.
कोलकाता की टीम में आज तेज गेंदबाज पैट कमिंस, विकेटकीपर शेल्डन जैकसन, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सीनियर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. वहीं वेंकटेश अय्यर भी टीम में वापस आ गए हैं. केकेआर की टीम लगातार ओपनिंग में संघर्ष कर रही है. इसी को देखते हुए एक बार टीम में रहाणे को वापस लाया गया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)