MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले
IPL 2022, MI vs LSG: मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने रनों की बारिश कर दी. उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने मुंबई को 200 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.
![MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले MI vs LSG KL Rahul achieved 300 fours milestone and completed 3500 runs in IPL breaks the record of Sachin Tendulkar MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/85f8c5421512995a7413d18696335fb6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Records: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उनकी 103 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच में खेल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली. राहुल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी पारी में 9 चौके व 5 छक्के लगाए.
राहुल ने पूरे किए 300 चौके, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
लखनऊ के कप्तान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 9 चौके लगाए और इसी के साथ उनके आईपीएल में 300 चौके पूरे हो गए. ऐसा करने वाले वे 18वें खिलाड़ी बन गए. जैसे ही राहुल ने पांचवा चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 295 चौकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेंदुलकर के नाम 78 आईपीएल मैचों में 295 चौके हैं.
राहुल ने आईपीएल में 3500 रन भी किए पूरे
केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए आईपीएल में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले केएल राहुल आईपीएल इतिहास के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल को यह मुकाम हासिल करने के लिए 95 रनों की जरूरत थी और राहुल ने नाबाद 103 रन बनाए. केएल राहुल का यह 100वां आईपीएल मुकाबला था, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बना दिए. खास बात यह रही है कि उन्होंने अपने 100वें आईपीएल मुकाबले में शतक जड़ दिया. अब तक आईपीएल इतिहास में राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें मुकाबले में शतक नहीं जड़ सका है.
यह भी पढ़ेंः DC vs RCB: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में आज दिखेगा ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज, ऐसी होगी RCB की टीम
बेन स्टोक्स को मिल सकती है इंग्लैंड की कमान, पूर्व कप्तान ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)