IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक तो सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन, तारीफ में कही यह बात
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल का अपना तीसरा शतक जड़ा. इस पर सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है.
![IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक तो सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन, तारीफ में कही यह बात mi vs lsg kl rahul century against mumbai indians sunil shetty reacted ipl 2022 IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक तो सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन, तारीफ में कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/0e1000f019bbd5f261ffc77c91596998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों से जीत हासिल की. लखनऊ की इस जीत में कप्तान केएल राहुल का अहम योगदान रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. राहुल ने 60 गेंदों में 103 रन बनाए. केएल के इस शतक के बाद सुनील शेट्टी ने उनकी तारीफ की. राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर राहुल को लेकर एक पोस्ट शेयर की है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 199 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 181 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए राहुल ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. उनके इस बेहतरीन शतक के बाद सुनील शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए लिखा, 'शांति में कठिन परिश्रम कीजिए, सफलता को शोर मचाने दीजिए.'
गौरतलब है कि यह राहुल का तीसरा आईपीएल शतक है. इससे पहले भी वे दो शतक जड़ चुके हैं. आईपीएल में 100 मैच खेल चुके राहुल ने अब तक कुल 3508 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 28 अर्धसतक जड़े हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 132 रन है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 300 चौके और 144 छक्के जड़े हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)