MI vs LSG: शतक जड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने
ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ. इस मैच में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है.
![MI vs LSG: शतक जड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने MI vs LSG: KL Rahul created history by scoring a century became the first batsman to do so in IPL MI vs LSG: शतक जड़ केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/7b1af7daf5d998c585099ed099c8d773_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ. इस मैच में केएल राहुल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक बना दिया. वो ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल ने लगाया तीसरा शतक
मुंबई के खिलाफ राहुल ने मात्र 56 गेंदों में शतक लगाया. ये उनका 100वां आईपीएल का मैच था. इसके अलावा वो आईपीएल में 100वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. राहुल ने मुंबई के साथ 60 गेंदों में 103 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. उनकी इस पारी की वजह से लखनऊ ने 20 ओवर में 199 रन बनाए हैं. अब मुंबई को इस मैच को जीतने के लिए 200 रन बनाने होंगे.
राहुल ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी:
100वें आईपीएल मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
रन खिलाड़ी
103 केएल राहुल
86 फाफ डु प्लेसिस
69 डेविड वार्नर
59 मुरली विजय
- केएल राहुल के अलावा क्रिस गेल, विराट कोहली डेविड वार्नर भी एक ही टीम के खिलाफ दो बार शतक बना चुके हैं.
- बतौर कप्तान दो या उससे अधिक शतक लगाने वाले केएल राहुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे ज्यादा बतौर कप्तान शतक कोहली ने लगाए हैं. कोहली ने बतौर कप्तान 5 शतक बनाए हैं.
रोहित ने जीता था टॉस
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई अभी तक खेले गए पांचों मुकाबलों में हार का सामना किया है। वहीं, लखनऊ ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और दो में असफल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)