MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से हराया
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने अपने 1O0वें आईपीएल मैच में शानदार शतक बनाया.
आईपीएल 15 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) से हुआ. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने चौथी जीत दर्ज कर ली है. लखनऊ ने इसे 18 रनों से जीत लिया है. ये मुंबई की इस सीजन में छठी हार है. मुंबई को इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है.
मुंबई के बल्लेबाज़ हुए फेल
5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
A vital half-century partnership between @surya_14kumar & N Tilak Varma in the chase. 👌 👌 @mipaltan move to 116/3 after 13 overs. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/Q8E1Xg1d1d
200 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. टीम के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें आवेश खान ने अपना शिकार बनाया. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन और ब्रेविस ने टीम को संभाला. ब्रेविस ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद किशन भी 13 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों अर्धशतकीय साझेदारी की.
Wicket No. 4 for @LucknowIPL! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
Jason Holder dismisses N Tilak Varma.
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/zARFRxK6Nt
खतरनाक होती इस जोड़ी को जेसन होल्डर ने तोड़ा. उन्होंने तिलक को 26 रन पर आउट किया. इसके बाद सूर्यकुमार भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 37 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया. अंत में पोलार्ड और जयदेव उनादकट ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश. लेकिन वो भी इसमें सफल नहीं हुए. मुंबई 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी.
राहुल ने बनाया ऐतिहासिक शतक
1⃣0⃣3⃣* Runs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
6⃣0⃣ Balls
9⃣ Fours
5⃣ Sixes
The @LucknowIPL captain @klrahul11 put on a ravishing show with the bat 👌👌 & scored a fantastic 💯 in his 1⃣0⃣0⃣th IPL game. 👏 👏 #TATAIPL | #MIvLSG
Watch that knock 🎥 🔽https://t.co/14XMAFbIj5
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने अपने 1O0वें आईपीएल मैच में शानदार शतक बनाया. वो ये कारनामा करने वाला पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मात्र 60 गेंदों में 103 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाएं. टीम की ओर से कप्तान राहुल और मनीष पांड ने 47 गेंदों में 72 रनों की सबसे ज्यादा साझेदारी की. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने दो विकेट झटके. वहीं, फैबियन एलेन और एम अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
2⃣9⃣th IPL FIFTY for @klrahul11! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
The @LucknowIPL captain is making his 100th IPL game special & how! 👌 👌
He & @im_manishpandey also complete a fifty-run stand as #LSG move past hundred. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/nuCm0xvgDy
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए. इस दौरान, क्विंटन डी कॉक (24) एलेन के शिकार बने. इसके बाद, कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया.
5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
A cracking opening start for @LucknowIPL, courtesy captain @klrahul11 & @QuinnyDeKock69. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/8aLz0owuM1#TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/rKzdMYGlA6
इस बीच, 14वें ओवर में एम अश्विन की गेंद पर पांडे छह चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई. 14 ओवरों के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे. इस दौरान, दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी.
हालांकि 16.1 ओवर में उनादकट की गेंद पर स्टोइनिस (10) कप्तान रोहित को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 155 रनों पर तीसरा झटका लगा. इस बीच बुमराह ने 18 ओवर में शानदार गेंदबाजी की और महज 9 रन दिए. 19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बनाए और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया. 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने दीपक हुड्डा (15) आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ेंः
DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी