IPL 2022, MI vs PBKS Live Streaming: मुंबई इंडियंस (MI) बुधवार को आईपीएल 2022 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पिछला मैच हार गई. मुंबई की टीम अब तक अपने चारों मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक रोमांचक मैच गंवा दिया. पंंजाब ने अब तक 4 मैचों में 2 जीत हासिल की और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. 


मुंबई और पंजाब की टीमें आईपीएल में 27 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई बुधवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ पंजाब की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर अंक तालिका में ऊपर पहुंचा जा सके. यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


जानें कब और कहां खेला जाएगा MI vs PBKS मैच?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा.


कहां देख सकेंगे IPL 2022 लाइव टेलीकास्ट?
मुंबई और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, अंग्रेजी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है.


कहां देख सकेंगे MI vs PBKS लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आप मुंबई और पंजाब के मैच का लुत्फ मोबाइल या लैपटॉप पर उठाना चाहते हैं, तो आप 'डिजनी प्लस हॉटस्टार' पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इसके अलावा मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहे.


यह भी पढ़ेंः MI vs PBKS: आईपीएल में कल मुंबई और पंजाब की टीमों का होगा मुकाबला, जानें हेड टू हेड आंकड़े


IPL 2022: टी20 में ऑलराउंडर क्यों हैं अहम? शार्दुल ठाकुर ने डिटेल में बताया