MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया. इस दौरान पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके.

ABP Live Last Updated: 22 Apr 2023 11:30 PM
MI vs PBKS: पंजाब ने रोमांचक मैच में मुंबई को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 20 ओवरों में 201 रन ही बना सके. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में महज 2 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 67 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने नाबाद 25 रन बनाए. हालांकि ये सब पारियां जीत नहीं दिला सकीं. पंजाब के लिए अर्शदीप ने कुल 4 विकेट लिए.


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

MI vs PBKS Live Score: अर्शदीप ने लिया एक और विकेट, नेहल आउट

अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट ले लिया है. उन्होंने नेहल बढेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यहां से मुंबई की जीत लगभग असंभव है. उसे 2 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई इंडियंस को लगा 5वां झटका, तिलक को अर्शदीप ने किया आउट

मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा को आउट किया. वे 3 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को जीत के लिए 3 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अब 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 199 रन बना लिए हैं. टिम डेविड 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा ने 3 रन बनाए हैं. 





MI vs PBKS Live Score: मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 18 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है. टिम डेविड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव 57 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. सूर्या ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया. मुंबई को अब जीत के लिए 14 गेंदों 33 रनों की जरूरत है. 

MI vs PBKS Live Score: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 24 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 19 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 54 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड ने 1 रन बनाया है. मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन 67 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन एलिस ने शिकार बनाया. मुंबई ने 15.3 ओवरों में 159 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 27 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई के लिए ग्रीन का शानदार अर्धशतक

मुंबई इंडियंस ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. ग्रीन ने अर्धशतक पूरा किया. वे 40 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई ने 13 ओवरों में बनाए 118 रन

मुंबई ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. ग्रीन 43 रन और सूर्या 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई का स्कोर 100 रनों के पार

मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 12 ओवरों में 109 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन ने 42 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को बड़ा झटका, कप्तान रोहित 44 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का बड़ा विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. कैमरून ग्रीन 36 रन बनाकर डटे हुए हैं. मुंबई ने 9.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को जीत के लिए 66 गेंदों में 136 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बनाए. रोहित शर्मा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन ने 35 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई को जीत के लिए 66 गेंदों में 136 रनों की जरूरत है. 

MI vs PBKS Live Score: रोहित-ग्रीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बनाए. रोहित शर्मा 22 गेंदों 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. इन दोनों की बीच 58 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई को जीत के लिए 149 रनों की जरूरत है. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई ने 6 ओवरों में बनाए 54 रन

मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए एक मात्र विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया है.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई ने 5 ओवरों में बनाए 46 रन

मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 11 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 15 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. 

MI vs PBKS Live Score: मुंबई को इशान किशन के रूप में लगा पहला झटका

मुंबई इंडियंस को पारी के दूसरे ओवर में पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा है, जो 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. अब रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर कैमरून ग्रीन उतरे हैं.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई ने 1 ओवर खत्म होने के बाद बनाए 7 रन

215 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 1 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 5 और इशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया. सैम करन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 55 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए. हरप्रीत भाटिया ने 41 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए. अर्जुन-बेहरनडॉर्फ और आर्चर को भी 1-1 विकेट मिला. इनिंग्स ब्रेक. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब का 7वां विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का 7वां विकेट गिरा. जितेश शर्मा 7 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस छोटी और तूफानी पारी में 4 छक्के लगाए. जितेश को बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया. पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवरों में 209 रन बनाए हैं. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब को बड़ा झटका, सैम करन 55 रन बनाकर आउट

जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने सैम करन को आउट किया. करन 29 गेंदों में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जितेश शर्मा 3 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स के लिए सैम करन का अर्धशतक

पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 26 गेंदों में 51 रन बनाए. करन की इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. टीम ने 18.4 ओवरों में 193 रन बनाए.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का 5वां विकेट गिरा, हरप्रीत आउट होकर पवेलियन लौटे

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा. हरप्रीत सिंह 28 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पंजाब ने 17.4 ओवरों में 175 रन बनाए. सैम करन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई. मुंबई के लिए यह विकेट ग्रीन ने लिया. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में बनाए 162 रन

पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए. हरप्रीत सिंह 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए सैम करन और हरप्रीत सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पंजाब किंग्स ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 40 गेंदों में मिलकर 66 रन बनाए. करन 18 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. हरप्रीत ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए 16वां ओवर काफी महंगा साबित हुए. अर्जुन तेंदुलकर ने इस ओवर में 31 रन लुटा दिए. अर्जुन अब तक 3 ओवरों में 48 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 15 ओवरों में बनाए 118 रन

पंजाब किंग्स ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए. हरप्रीत सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 13 ओवरों में बनाए 97 रन

पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन ने 2 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

PBKS vs MI Live Score: पंजाब ने 12 ओवरों में बनाए 89 रन

पंजाब किंग्स ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान सैम करन ने 1 रन बनाया है. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 10 ओवरों में बनाए 83 रन

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. हरप्रीत सिंह भाटिया 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए हैं. ग्रीन और अर्जुन ने एक-एक विकेट लिया है. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब को चौथा झटका, अथर्व तायडे आउट

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. अथर्व तायडे 17 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. अथर्व को पीयूष चावला ने शिकार बनाया. पंजाब किंग्स ने 9.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. लिविंगस्टोन स्टम्स आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए. पंजाब 9.1 ओवरों में 82 रन बना चुकी है.

PBKS vs MI Live Score: पंजाब ने 9 ओवरों में बनाए 81 रन

पंजाब किंग्स ने 9 ओवरों 2 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए. अथर्व 16 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका, अर्जुन ने प्रभसिमरन को किया आउट

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह 17 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें अर्जुन तेंदुलकर ने शिकार बनाया. अर्जुन के आईपीएल करियर का यह दूसरा विकेट है. पंजाब ने 7 ओवरों के बाद 70 रन बनाए. अथर्व 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन ने 1 रन बनाया है.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 5 ओवरों में बनाए 46 रन

पंजाब किंग्स ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 13 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के लगाए हैं. अथर्व तायडे 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 1 छक्का लगाया है. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 4 ओवरों में बनाए 36 रन

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 11 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के लगाए हैं. अथर्व तायडे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को एक मात्र विकेट कैमरून ग्रीन ने दिलाया है. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने 3 ओवरों में बनाए 20 रन

पंजाब किंग्स ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 6 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व तायडे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स को पहला झटका, शॉर्ट 10 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. मैथ्यू शॉर्ट 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कैमरून ग्रीन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. शॉर्ट का कैच पीयूष चावला ने पकड़ा. पंजाब ने 2.3 ओवरों में 18 रन बनाए.

MI vs PBKS Live Score: पंजाब ने पहले ओवर में बनाए 5 रन

पंजाब किंग्स ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 1 रन बनाया है. अर्जुन ने इस ओवर में दो वाइड बॉल्स फेंकी. हालांकि ओवर ऑल यह ओवर अच्छा रहा.

MI vs PBKS Live Score: मुंबई ने अर्जुन को सौंपा पहला ओवर, पंजाब के लिए शॉर्ट-प्रभसिमरन कर रहे ओपनिंग

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करने पहुंचे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी है.

MI vs PBKS Live: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

MI vs PBKS Live Update: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

MI vs PBKS Live Toss Update: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में भी पंजाब की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है. 

MI vs PBKS Live Toss Update: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

मुंबई और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका शाम 7.30 बजे से आगाज होगा. जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. 

MI vs PBKS Live Update: मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

MI vs PBKS IPL 2023 31th Match: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 31वां मैच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक खेले 5 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि पंजाब ने 6 में से 3 मैच खेले हैं. मुंबई ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. लिहाजा वह जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. पंजाब को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.


मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि अभी तक जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. मुंबई होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. मुंबई इस सीजन में पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. 


पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. उसने 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. उसे पिछले मैच में बैंगलोर ने 24 रनों से हराया था. हालांकि अब वह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पंजाब नाथन एलिस की जगह कगीसो रबाडा को मौका दे सकती है. अगर राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की बात करें तो ये दोनों ही अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ


पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस/कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.