MI vs PBKS Match: आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार रात मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में मुंबई को 136 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई की टीम को तीन मुकाबले हारने के बाद पहली जीत मिली है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए थे. मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
पंजाब के दिए 136 रनों के टारगेट को मुंबई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, उनके अलावा पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 15 रन बनाये. मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिये 16 रनों की आवश्यकता थी, जिसे पांड्या ने 19वें ओवर में भी हासिल कर लिया. उन्होंने शमी के ओवर में 17 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 45 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले पंजाब के सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश रहुल और मयंक अग्रवाल ने सधी हुई शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ती साझेदारी को क्रुणाल ने मंदीप को आउट कर तोड़ा. मंदीप ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके तुरंत बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए क्रिस गेल महज एक रन बनाकर आउट हो गए. गेल को पोलार्ड ने आउट कर पवेलियन भेजा. कप्तान राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे पर वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल का विकेट भी पोलार्ड ने ही लिया. इसके बाद एडन माक्रम ने पारी को संभाला पर दूसरी छोड़ से लगातार विकेट गिर रहे थे. राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोल्स पूरन (2) को बुमराह ने आउट कर पंजाब को एक झटका दिया. इसके बाद हरप्रीत बरार (नाबाद 14) और नाथन एलिस (नाबद 6) ने टीम को सममानजनक स्थिति में पहुंचाया.