MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब ने अब तक चार मैच खेले हैं. इसमें उसे दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार मिली है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस रिपोर्ट में पढ़िए किन गलतियों के कारण मुंबई को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा और कैसे आज रोहित शर्मा की टीम को पहली जीत मिल सकती है.
इन गलतियों के कारण हारी है मुंबई
1- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में अपने पिछले खिलाड़ियों का सही रिप्लेसमेंट नहीं चुना.
2- मुंबई का गेंदबाजी विभाग काफी कमज़ोर है. टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला टीम में कोई स्पिनर नहीं है.
3- रोहित शर्मा ने इस बार टीम में कई बदलाव किए हैं. रोहित खिलाड़ियों को बैक नहीं कर रहे हैं.
4- रोहित शर्मा की खराब फॉर्म भी टीम की लगातार हार का बड़ा कारण है.
5- सूर्यकुमार यादव इससे पहले कई सीज़न तक मंबई के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन इस बार उन्हें चार नंबर पर खिलाया जा रहा है.
इस तरह आज मिल सकती है जीत
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मुंबई को इस सीज़न की पहली जीत मिल सकती है. इस मैच में रोहित एक बार फिर कई बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं. बल्लेबाज़ी क्रम में अब रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में आज रीले मेरेडिथ और फेबियन एलन को मौका मिल सकता है. इस तरह टीम काफी मज़बूत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Video: मैच का पासा पलट रहे कार्तिक का जडेजा ने पकड़ा शानदार कैच, इस तरह मनाया जश्न; वीडियो वायरल