IPL 2022, MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की हुई वापसी
पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मैच खेला जाएगा. इसके लिए मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. अगर मुंबई की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो इसमें एक बदलाव हुआ है. टाइमल मिल्स की वापसी हुई है. जबकि पंजाब के कप्तान मयंग अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं है.
मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस के बाद बताया कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच आज तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. लिहाजा टीम ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. संभवत: शाम के बाद यहां ओस का भी थोड़ा असर दिखाई देगा. इस वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है.
प्लेइंग इलेवन -
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी
यह भी पढ़ें : Watch: 'जलेबी बेबी' गाने पर दिखा ग्लैन मैक्सवेल की वाइफ विन्नी का दिलचस्प अंदाज, फैंस ने किया रिएक्ट
IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो