IPL 2022, MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मारी बाज़ी, मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार

IPL 2022, MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 198 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 186 रन ही बना सकी.

ABP Live Last Updated: 13 Apr 2022 11:31 PM
मुंबई की लगातार पाचंवीं हार

MI vs PBKS: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह लगातार पांचवीं हार है. वहीं पंजाब किंग्स की यह तीसरी जीत है. पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 198 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 186 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स के लिए ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. 

13 ओवर के बाद स्कोर 131

199 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद चार विकेट पर 131 रन है. कीरन पोलार्ड 00 और सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 12 रनों पर खेल रहे हैं. 13वें ओवर में ही शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे तिलक वर्मा रन आउट हो गए. उन्होंने 20 गेंदों में 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

IPL 2022, MI vs PBKS Score Live: मुंबई को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 28 रन बना कर आउट

मुंबई को पहला झटका लगा गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बना कर आउट हो गए हैं. 

पंजाब ने बनाए 198 रन

Mumbai Indians vs Punjab Kings: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 70 और मयंक अग्रवाल ने 52 रन बनाए. धवन के बल्ले से 5 चौके और तीन छक्के निकले तो मयंक ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में जितेश शर्मा 15 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं मुंबई के लिए बसिल थंपी ने दो विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और टायमल मिल्स को एक-एक विकेट मिला. 

पंजाब का स्कोर 65 रन

शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन है. मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में 38 और धवन 15 गेंदों में 18 रनों पर खेल रहे हैं.

पंजाब की अच्छी शुरुआत

शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई है. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन है. धवन 11 गेंदों में 12 और मयंक 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रनों पर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव

प्लेइंग इलेवन -


पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी

मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

नमस्कार

नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.


 

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग में आज फैंस को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मुंबई की टीम अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. अब तक मुंबई की टीम इस सीजन में अपने सभी चारों मुकाबले हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स अब तक 4 मुकाबलों में से 2 मैच जीत चुकी है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


जानें किस टीम का पलड़ा भारी 


मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें अब तक आईपीएल में 27 मुकाबलों में भिड़ी हैं. इन 27 मैचों में से मुंबई इंडियंस ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों से दोनों टीमों का पलड़ा बराबर दिखता है. इस बार दोनों टीमों में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं, इसलिए कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस मैच में बाजी मारेगी. वैसे अब तक पंजाब का प्रदर्शन मुंबई की अपेक्षा बेहतर रहा है.


टॉस की रहेगी अहम भूमिका 


पुणे के MCA स्टेडियम ने अब तक केवल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है, लेकिन कई आईपीएल मैच इसमें खेले गए हैं. स्टेडियम में पहली पारी का औसत कुल 153 है जबकि दूसरी पारी का औसत 128 है. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गंवाए हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट / टाइमल मिल्स और बासिल थंपी. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.