IPL 2022 MI vs RCB: अनुज रावत के अर्धशतक से बैंगलोर ने मारी बाज़ी, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार
IPL 2022, MI vs RCB : मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
![IPL 2022 MI vs RCB: अनुज रावत के अर्धशतक से बैंगलोर ने मारी बाज़ी, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार IPL 2022 MI vs RCB: अनुज रावत के अर्धशतक से बैंगलोर ने मारी बाज़ी, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/d1f47492e197f199c15bf757d1bccfaa_original.jpg)
Background
आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच में मुंबई इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB ने अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं MI को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तो आइये जानते है कि इस मैच में कौन सी टीम किस पर भारी रहने वाली है.
पिच रिपोर्ट
पुणे के विकेट पर गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने कों नहीं होता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ये एक अच्छा विकेट हैं. ऐसे में गेंदबाजों के शुरुआत में ही जल्दी से विकेट लेने का मौका होगा . मैच आगे बढ़ने के साथ ही नमी भी बढ़ जाएगी. ऐसे में गेंदबाजों का गेंद को सूखा रखना मुश्किल होगा. जिस वजह से टॉस जीतकर कोई भी टीम गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.
किसे मिल सकती है जीत
कागजों पर RCB की टीम इस समय मुंबई से काफी ज्यादा मजबूत हैं. इसके अलावा बंगलौर की टीम पिछला मैच जीत कर भी आई है. ऐसे में RCB इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मिल्स, जयदेव उनादकट.
मुंबई को मिली लगातार चौथी हार
अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को सात विकेट से हरा दिया. वहीं, रावत और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की बड़ी साझेदारी हुई. मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. मुंबई ने अपना चौथा मैच गंवाते हुए आईपीएल के अंक तालिका में निचले स्तर पर आकर 10वां स्थान दर्ज किया. मुंबई द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बढ़िया रही. एमआई ने गेंदबाजी की शुरुआत जयदेव उनादकट के साथ की. अपने पहले ओवर में वे बेहद महंगे साबित हुए. उनके इस ओवर में अनुज रावत ने लगातार दो छक्के लगाकर 13 रन बटोरे.
RCB की लगातार तीसरी जीत
पुणे में खेले गए आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉय़ल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी की जहां यह लगातार तीसरी जीत है. वहीं रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार है. मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. आरसीबी के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस: 18.2 Overs / RCB - 144/3 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस: 18.1 Overs / RCB - 144/2 Runs
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस: 17.6 Overs / RCB - 144/2 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)