(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI Vs RCB: Hardik Pandya का फिटनेस अपडेट आया सामने, आरसीबी के खिलाफ Playing 11 में होगी वापसी
IPL 2021: हार्दिक पांड्या पिछले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. मुंबई इंडियंस की ओर से जानकारी दी गई है कि हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हैं.
MI Vs RCB: रविवार को मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है. मुंबई इंडियंस के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी चोट से तेजी से उबर रहे हैं. जहीर ने बताया है कि हार्दिक आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस के यूएई पहुंचने के बाद से ही हार्दिक की फिटनेस को लेकर कई बातें चल रही है. हार्दिक पिछले दो मैचों में मैदान पर नहीं उतरे हैं. जहीर ने कहा, "हम प्रैक्टिस सेशन करेंगे और देखेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. हार्दिक ने अभ्यास शुरू किया है और यही बात फिलहाल हम आपसे शेयर कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वह फिट होंगे और आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे."
जहीर खान ने टीम के बैलेंस में आ रही गड़बड़ के बारे में भी बात की है. जहीर ने कहा, "आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट हैं, इसलिए टीमों को हमेशा उतार-चढ़ाव देखने पड़ते है और अपनी तैयारियों को लेकर स्मार्ट होना पड़ता है. आज कल सभी टीमों हर दूसरी टीम का विशलेषण कर रही है. हम अपनी प्रक्रिया और मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."
मुश्किल में है मुंबई इंडियंस
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने हार्दिक की वापसी की समय सीमा बताने से इंकार किया था. शेन बॉन्ड का कहना था कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस में तेजी से सुधार हो रहा है पर वो सिलेक्शन के लिए कब उपलब्ध होंगे उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह से मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई इंडियंस अगर आरसीबी के खिलाफ मुकाबला भी गंवा देती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी.