IPL 2021: आरसीबी ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल के 14वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या का एक आसान सा कैच छोड़ दिया और इस दौरान वो चोटिल भी हो गए. इस हादसे के बाद भी कोहली मैदान पर डटे रहे और उन्होंने आरसीबी की जीत के लिए एक उपयोगी पारी भी खेली.


दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में आरसीबी के काइल जैमिसन गेंदबाजी करने आए. ओवर की पहली ही गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या ने हवा में एक शॉट खेला, जिसे कोहली ने कैच करने की कोशिश की. इस दौरान गेंद कोहली के हाथों से छिटक कर उनकी दायीं आंख के नीचे जा लगी. जिस से उनकी आंख के नीचे सूजन आ गयी और निशान भी बन गया. पारी के बाद वह अपनी आंख पर बर्फ से सिकाई करते भी नजर आए.


रोहित को किया था रन आउट 


विराट की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन और सबसे फिट खिलाड़ियों में की जाती हैं. मैच के दौरान भी उन्होंने अपनी चुस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपने शानदार थ्रो से रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई.


पहले मैच में आरसीबी को मिली जीत 


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज बेहद ही रोमांचक मैच के साथ हुआ है. आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने आरसीबी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे विराट कोहली की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत मिली. आरसीबी की जीत में डीविलियर्स ने 48 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया. जबकि कोहली ने 33 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


यह भी पढ़ें 


MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर हर्षल पटेल ने रचा इतिहास


IPL 2021: CSK के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को मिली बड़ी राहत, कैंप से दो स्टार खिलाड़ी जुड़े