MI vs RCB: मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से चटाई धूल, सूर्या-ईशान का तूफानी प्रदर्शन

MI vs RCB Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 19 गेंदों में 52 रन बनाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 11 Apr 2024 11:17 PM
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया, सूर्या का शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए थे. मुंबई ने इसके जवाब में 15.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. मुंबई के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. ईशान किशन ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 38 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजय कुमार विषक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट लिया.


आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली थी. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस ने 61 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

RCB vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 30 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 188 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 11 रन और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक 2 छक्के लगा चुके हैं. आरसीबी ने आकाश दीप को अब ओवर सौंपा है.

RCB vs MI Live Score: मुंबई ने 14 ओवरों में बनाए 181 रन

मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RCB vs MI Live Score: मुंबई को एक और झटका, सूर्यकुमार आउट

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. मुंबई को जीत के लिए अब 21 रनों की जरूरत है. 

RCB vs MI Live Score: सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वे 18 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. मुंबई ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए महज 28 रनों की जरूरत है.

MI vs RCB Live Score: मुंबई को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 48 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए हैं. सूर्या 12 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 2 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया है.

RCB vs MI Live Score: मुंबई को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा. रोहित शर्मा 24 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें विल जैक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने पहुंचे हैं.

RCB vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 62 रनों की जरूरत

सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 11वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया. सूर्यकुमार 10 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 11 ओवरों में 135 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए यह ओवर आकाश दीप ने किया. उन्होंने 24 रन लुटाए. मुंबई को जीत के लिए 62 रनों की जरूरत है.

RCB vs MI Live Score: मुंबई ने 10 ओवरों में बनाए 110 रन

मुंबई की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 22 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को एक मात्र विकेट आकाश दीप ने दिलाया है. उन्होंने 2 ओवरों में 20 रन दिए हैं. मुंबई को जीत के लिए 60 गेंदों में 86 रनों की जरूरत है.

RCB vs MI Live Score: मुंबई को बड़ा झटका, ईशान 69 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. ईशान किशन 34 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई का पहला विकेट गिरा. विराट कोहली ने ईशान का कैच लपका. मुंबई ने 8.5 ओवरों में 101 रन बना लिए हैं. रोहित 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs MI Live Score: मुंबई ने 8 ओवरों में बनाए 92 रन

मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 105 रनों की जरूरत है. ईशान 30 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछला ओवर विल जैक्स ने किया. उन्होंने 8 रन दिए.

RCB vs MI Live Score: रोहित-ईशान ने गेंदबाजों का निकाला दम

आरसीबी ने अभी तक 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और कोई भी विकेट नहीं ले पाया है. मुंबई के लिए रोहित और ईशान ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. रोहित 16 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. विषक ने 1 ओवर में 12 रन दिए हैं. आकाश दीप ने 1 ओवर में 9 रन दिए हैं. अब विल जैक्स बॉलिंग करने पहुंचे हैं.

RCB vs MI Live Score: ईशान किशन का तूफानी अर्धशतक

मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों में 72 रन बना लिए हैं. ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 25 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. रोहित 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं दिला पाया है. मैक्सवेल ने एक ओवर में 17 रन लुटाए हैं.

RCB vs MI Live Score: ईशान ने गेंदबाजों को किया परेशान, रोहित के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

ईशान किशन और रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को परेशान कर दिया है. मुंबई का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. रोहित और ईशान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. मुंबई ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. रोहित 14 रन और ईशान 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs RCB: चौथे ओवर से आए 9 रन

चौथा ओवर डालने आकाश दीप आए. इस ओवर में 9 रन आए. ईशान किशन ने 22 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

MI vs RCB: 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 23/0

रीस टोप्ले के ओवर की शुरुआत ईशान किशन ने लगातार 3 चौके लगाकर की. इस पूरे ओवर से 14 रन आए. किशन अभी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं और रोहित ने सिंगल लेकर अपना खाता खोल लिया है.

MI vs RCB: दूसरे ओवर में 7 रन आए

दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज डालने आए. सिराज के इस ओवर से केवल 7 रन आए. ईशान किशन अभी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं और रोहित शर्मा ने 2 गेंद में एक भी रन नहीं बनाया है.

MI vs RCB Live Score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 2 रन

टोप्ले ने पहला ओवर काफी कसा हुआ किया. मुंबई को इस ओवर से सिर्फ 2 रन मिले. ईशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. आरसीबी ने दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को सौंपा है.

MI vs RCB Live Score: मुंबई के लिए रोहित-ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले को पहला ओवर सौपा है. मुंबई को जीत के लिए 197 रनों की जरूरत है.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी ने दिया 197 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया. दिनेश कार्तिक ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए. कार्तिक की इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेस और महिपाल लोमरोर जीरो पर आउट हुए. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए.


मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लिए. आकाश मधवाल, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक विकेट लिया.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी ने 19 ओवरों में बनाए 177 रन

आरसीबी की पारी का आखिरी ओवर बचा है. टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 177 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. आकाश दीप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.

RCB vs MI Live Score: बुमराह ने आरसीबी को दिया एक और झटका

जसप्रीत बुमराह ने एक और विकेट लिया. विषक को जीरो पर आउट किया. दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 18.4 ओवरों में 170 रन बनाए हैं. टीम 8 विकेट गंवा चुकी है. बुमराह हैट्रिक के करीब हैं.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी को 7वां झटका, सौरव चौहान आउट

बुमराह ने मुंबई इंडियंस को एक और विकेट दिलाया. सौरव चौहान 9 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी ने 18.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए हैं. अब विषक बैटिंग करने पहुंचे हैं. 

RCB vs MI Live Score: आरसीबी ने 18 ओवरों में बनाए 168 रन

आरसीबी ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 17 गेदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. सौरव चौहान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से बॉलिंग के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया है.

RCB vs MI Live Score: बुमराह ने आरसीबी को दिया एक और झटका, लोमरोर आउट

बुमराह ने इस पारी में तीसरा विकेट झटका. उन्होंने लोमरोर को पहली ही गेंद पर आउट हुए. लोमरोर जीरो पर आउट हुए. आरसीबी ने 16.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए हैं. अब सौरव चौहान बैटिंग करने पहुंचे हैं.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी को बड़ा झटका, डु प्लेसिस अर्धशतकीय पारी के आउट

फाफ डु प्लेसिस शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. डु प्लेसिस 40 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. आरसीबी ने 16.4 ओवरों में 153 रन बनाए हैं. टीम 5 विकेट गंवा चुकी है.

RCB vs MI Live Score: मधवाल ने एक ओवर में लुटाए 19 रन

दिनेश कार्तिक ने आकाश मधवाल के ओवर तीन चौके जड़े. वे 14 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बना लिए हैं. आकाश का पिछला ओवर महंगा रहा. उन्होंने 19 रन लुटा दिए.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी ने 15 ओवरों मे बनाए 130 रन

आरसीबी की पारी के 15 ओवर हो चुके हैं. टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 ओवर किए हैं. इस दौरान 22 रन दिए हैं.

RCB vs MI Live Score: डुप्लेसिस का दमदार अर्धशतक

फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक पूरा किया. वे 33 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए हैं. मुंबई ने एक बार फिर से श्रेयस गोपाल को ओवर सौंपा है. वे एक विकेट दिला चुके हैं.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल आउट

आरसीबी का चौथा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाए. मैक्सवेल को श्रेयस गोपाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आरसीबी ने 12.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने 12 ओवरों में बनाए 107 रन

आरसीबी ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. मुंबई ने अभी तक 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. हार्दिक पांड्या भी एक ओवर कर चुके हैं.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी को बड़ा झटका, अर्धशतकीय पारी के बाद पाटीदार आउट

आरसीबी को बड़ा झटका लगा. रजत पाटीदार 26 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्हें कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फाफ डु प्लेसिस 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 105 रन हो गया है.

RCB vs MI Live Score: अर्धशतक के करीब फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं. वे 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 11 ओवरों में 93 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए बुमराह और मधवाल के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया है.

MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने 10 ओवरों में बनाए 89 रन

आरसीबी की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. डु प्लेसिस और पाटीदार के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई है.

RCB vs MI Live Score: पाटीदार-डुप्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

आरसीबी के लिए डुप्लेसिस और पाटीदार के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. इन दोनों ने 53 रनों की साझेदारी निभाई है. पाटीदार 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 9 ओवरों में 76 रन बनाए हैं.

MI vs RCB Live Score: डुप्लेसिस-पाटीदार के बीच अच्छी साझेदारी

फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. डुप्लेसिस 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाटीदार 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई है. आरसीबी ने 8 ओवरों में 67 रन बनाए हैं. मुंबई को विकेट की तलाश है.

RCB vs MI Live Score: 50 रनों के पार पहुंचा आरसीबी का स्कोर

आरसीबी का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 18 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 9 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए श्रेयस गोपाल ने एक ओवर किया है. इस दौरान 10 रन दिए हैं.

MI vs RCB Live Score: आरसीबी के लिए डुप्लेसिस-पाटीदार कर रहे हैं बैटिंग

आरसीबी ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए मधवाल ने 2 ओवर फेंके हैं. इस दौरान 19 रन देकर 1 विकेट लिया है.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी ने 5 ओवरों में बनाए 35 रन

आरसीबी ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 11 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. रजत पाटीदार 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई अब एक बार फिर से आकाश मधवाल को बॉलिंग के लिए लेकर आई है.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी की खराब शुरुआत, 4 ओवरों में 2 विकेट गिरे

आरसीबी की काफी खराब शुरुआत हुई है. टीम ने 4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए हैं. फाफ डु प्लेसिस 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 गेंदों में एक चौका लगा चुके हैं. मुंबई को बुमराह और मधवाल ने एक-एक विकेट दिलाया है.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका, जैक्स आउट

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. विल जैक्स डेब्यू मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई की दमदार शुरुआत हुई है. आरसीबी ने 3.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए हैं. 

MI vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा पहला झटका, कोहली आउट

मुंबई ने बॉलिंग अटैक में एक और बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है.उन्होंने आते ही विकेट दिला दिया. विराट कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वे कुछ खास नहीं कर सके.

RCB vs MI Live Score: कोएत्जी की गेंद पर डुप्लेसिस ने जड़ा छक्का

मुंबई ने कोएत्जी को दूसरा ओवर सौंपा. उन्होंने ओवर की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन डु प्लेसिस ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. आरसीबी ने 2 ओवरों में 14 रन बनाए हैं. कोहली 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs RCB Live Score: मुंबई ने नबी को सौंपा पहला ओवर

मुंबई इंडियंस ने पहला ओवर स्पिनर को दिया. मोहम्मद नबी ने काफी अच्छा ओवर निकाला. आरसीबी ने इस ओवर से 7 रन बटोरे. कोहली ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. कोहली 2 रन और डुप्लेसिस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RCB vs MI Live Score: आरसीबी के लिए कोहली-डुप्लेसिस कर रहे हैं ओपनिंग

मुकाबले का आगाज होने वाला है. आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करेंगे. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंच चुके हैं.

RCB vs MI Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल

MI vs RCB Live Score: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया है.

MI vs RCB Live Score: विल जैक्स खेलेंगे डेब्यू मैच

आरसीबी ने विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वे डेब्यू मैच खेलेंगे. विल जैक्स को विराट कोहली ने आरसीबी की कैप सौंपी. जैक्स का टी20 मैचों में अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

RCB vs MI Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

मुंबई और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आरसीबी ने पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया है. वहीं मुंबई ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी.

MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए

बैकग्राउंड

MI vs RCB Live Score Updates: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार शाम मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई और बैंगलोर की स्थिति लगभग एक जैसी है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. वहीं बैंगलोर नौवें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. 


पांड्या की टीम मुंबई ने शुरुआती तीन मैचों में हार के बाद अच्छा कमबैक किया है. उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया था. इस मुकाबल में रोहित शर्मा, ईशान किशन और रोमारियो शेफर्ड ने शानदार परफॉर्म किया था. रोमारियो ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए थे. ये प्लेयर्स आरसीबी के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी के लिए इस सीजन में सफर आसान नहीं रहा है. उसके पास कई बड़े प्लेयर्स हैं. लेकिन टीम पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीत पायी है. आरसीबी को चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और राजस्थान ने हराया है. उसने पिछले तीन मैचों लगातार हार का सामना किया है. अब उसका वानखेड़े में मुंबई से सामना होगा. इस मैदान पर विराट कोहली दिखा सकते हैं. वे इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. आरसीबी के लिए बुमराह घातक साबित हो सकते हैं. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी.


मुंबई-बैंगलोर के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.