MI vs RCB: वानखेड़े में आया सूर्यकुमार का तूफान, बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने आसानी से हासिल किया 200 रनों का लक्ष्य
आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रोहित शर्मा के सामने होंगे विराट कोहली. मतलब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीज़न जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली ने बाज़ी मारी थी.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है. आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर की 33 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें MI ने 19 बार बाजी मारी है. वहीं होम ग्राउंड वानखेड़े पर भी मुंबई का रिकॉर्ड शानदार है. इस मैच पर दोनों टीमों का 9 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से मुंबई ने 6 में जीत दर्ज की है और आरसीबी को 3 में जीत मिली है.बैंगलोर ने आखिरी बार मुंबई को उन्हीं के होम ग्राउंड पर साल 2015 में हराया था. यानि पिछले 8 सालों से आरसीबी वानखेड़े में जीत की तलाश में है.
कुल मैच- 33
मुंबई इंडियंस ने जीते- 19
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते- 14
पिच और मौसम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. वानखेड़े में गेंदबाजों के लिए रन रोकना काफी कठिन माना जाता है. मुंबई के इस मैदान पर काफी अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वहीं मौसम की बात करें तो आज मुंबई में तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
गेंदबाजी में कमजोर मुंबई
मुंबई के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में रनों का अंबार लगा दिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी हो चुकी है. इनके अलावा कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड का बल्ला भी जमकर चल रहा है. हालांकि कप्तान रोहित की खराब फॉर्म अब भी टीम को परेशान कर रही है. वहीं बुमराह और आर्चर की कमी फ्रेंचाइजी को काफी खल रही है.पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज मुंबई के लिए असरदार प्रदर्शन करने में असफल रहा.
टॉप ऑर्डर पर निर्भर आरसीबी
बैंगलोर की टीम भी काफी हद तक अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर नजर आ रही है. विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आती है. हालांकि पिछले मैच में लोमरोर ने भी रन बनाए हैं. अनुभवी कार्तिक का बल्ला अब भी रन बनाने को तरस रहा है. मिडिल ऑर्डर में अब केदार जाधव की एंट्री से टीम को कुछ फायदा मिल सकता है. जोश हेजलवुड की वापसी से बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
मुंबई ने बैंगलोर को हराया
MI vs RCB Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं नेहाल वढेरा 34 गेंदों में 52 पर नाबाद रहे. वढेरा ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
सूर्यकुमार 35 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट
16वें ओवर में 192 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिर गया. सूर्यकुमार 35 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
15 ओवर के बाद स्कोर 174
15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 175 रन है. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. वढेरा और सूर्या के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
13 ओवर के बाद स्कोर 141
13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 141 रन है. सूर्यकुमार और वढेरा के बीच 49 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वढेरा 40 और सूर्या 39 पर हैं.
मुंबई के हाथ में गेंद
MI vs RCB Live Score: 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन है. सूर्यकुमार 19 गेंदों में 33 पर हैं. वहीं नेहाल वढेरा 24 गेंदों में 34 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.