MI vs RCB: वानखेड़े में आया सूर्यकुमार का तूफान, बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने आसानी से हासिल किया 200 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 09 May 2023 11:14 PM
मुंबई ने बैंगलोर को हराया

MI vs RCB Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.  मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं नेहाल वढेरा 34 गेंदों में 52 पर नाबाद रहे. वढेरा ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. 

सूर्यकुमार 35 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट

16वें ओवर में 192 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिर गया. सूर्यकुमार 35 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. 

15 ओवर के बाद स्कोर 174

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 175 रन है. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. वढेरा और सूर्या के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

13 ओवर के बाद स्कोर 141

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 141 रन है. सूर्यकुमार और वढेरा के बीच 49 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वढेरा 40 और सूर्या 39 पर हैं. 

मुंबई के हाथ में गेंद

MI vs RCB Live Score: 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन है. सूर्यकुमार 19 गेंदों में 33 पर हैं. वहीं नेहाल वढेरा 24 गेंदों में 34 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 

10 ओवर के बाद 99

MI vs RCB Live Score: 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन है. नेहाल वढेरा 18 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के के साथ 26 पर हैं. वहीं सूर्या भी अपने रूप में बैटिंग कर रहे हैं.  

9वें ओवर में आए सात रन

MI vs RCB Live Score: 9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है. सूर्या और वढेरा आसानी से रन बना रहे हैं. 

8 ओवर के बाद स्कोर 82

MI vs RCB Score: 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन है. सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 15 पर हैं. वहीं नेहाल वढेरा 8 गेंदों में 14 पर हैं. अब मुंबई को 72 गेंदों में 118 रन बनाने हैं. 

7 ओवर के बाद स्कोर 74

MI vs RCB Live Score: 7 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 71 रन है. नेहल वढेरा सात गेंदों में 13 और सूर्यकुमार यादव छह गेंदों मे आठ रन पर हैं.  

6 ओवर के बाद 62

MI vs RCB Live Score: पावरप्ले मिला जुला रहा है. 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन है. नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर हैं. 

पांचवें ओवर में ईशान और रोहित आउट

MI vs RCB Live Score: 5 ओवर में मुबंई का स्कोर 2 विकेट पर 52 रन है. पांचवें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने ईशान किशन और रोहित शर्मा को आउट किया. ईशान ने 21 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 8 गेंदों में सात रन बनाए.  

4 ओवर के बाद 41 पर मुंबई

MI vs RCB 1st Innings Highlights: मुंबई इंडियंस ने 4 ओवर में 41 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 32 और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद. 

19 ओवर में 193

MI vs RCB Live: 19 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 6 विकेट पर 193 रन है. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में सिर्फ आठ रन आए और दिनेश कार्तिक का विकेट गिरा. 

दिनेश कार्तिक आउट

MI vs RCB Live Score: 19वें ओवर में बैंगलोर का छठा विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक ने चार चौके और एक छक्का लगाया. 

18वें ओवर में आए 15 रन

MI vs RCB Live Score: दिनेश कार्तिक ने कुमार कार्तिकेय के इस ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 185 रन है . 

17 ओवर में 170

17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 170 रन है. केदार जाधव 10 और दिनेश कार्तिक 15 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

16 ओवर में 161

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 161 रन है. केदार जाधव 8 और दिनेश कार्तिक 8 पर हैं.  

15 ओवर के बाद 152 पर 5 आरसीबी

MI vs RCB Live: 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन हो गया है. पिछले ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद केदार जाधव बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर आए हैं. जाधव 5 और दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

मैक्सवेल ने जड़ी फिफ्टी, स्कोर 100 पार

MI vs RCB Live: 10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वह 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं फाफ 27 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 104 रन है. 

9 ओवर में 87

MI vs RCB Live: 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन है. मैक्सवेल और फाफ के बीच 41 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

8 ओवर के बाद स्कोर 81

MI vs RCB Live Score: 8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 81 रन. मैक्सवेल और प्लेसिस ने पूरा मैच पलट दिया है. मैक्सवेल 20 गेंदों में 43 और फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों में 32 पर हैं. दोनों आसानी से चौके और छक्के जड़ रहे हैं. 

6 ओवर में 56

MI vs RCB Live: 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है. फाफ डु प्लेसिस 26 औ ग्लेन मैक्सवेल 23 पर हैं. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

5 ओवर के बाद स्कोर 45

MI vs RCB Live: 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन है. फाफ डु प्लेसिस 13 गेंदों में 25 पर हैं. वहीं ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंदों में 13 पर खेल रहे हैं. 

4 ओवर के बाद स्कोर 29

MI vs RCB Live Score: 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन है. फाफ डु प्लेसिस की कमाल की लय में लग रहे हैं. वह अब तक चार चौके जड़ चुके हैं. उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर हैं. 

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

MI vs RCB Live Score: तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला दूसरा विकेट गिर गया. कोहली को आउट करने वाले जेसन बेहरनडार्फ ने ही अनुज रावत को आउट किया.  

विराट कोहली आउट

MI vs RCB Live Score: पहले ही ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट गिर गया है. विराट कोहली चार गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को बेहरनडार्फ ने विकेट  के पीछ कैच आउट कराया.  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडोर्फ. 

मुंबई ने जीता टॉस

MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई की टीम में आज क्रिस जॉर्डन की एंट्री हुई है. वहीं आरसीबी भी एक बदलाव के साथ उतरेगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रोहित शर्मा के सामने होंगे विराट कोहली. मतलब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीज़न जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली ने बाज़ी मारी थी. 


हेड टू हेड 


दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है. आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर की 33 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें MI ने 19 बार बाजी मारी है. वहीं होम ग्राउंड वानखेड़े पर भी मुंबई का रिकॉर्ड शानदार है. इस मैच पर दोनों टीमों का 9 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से मुंबई ने 6 में जीत दर्ज की है और आरसीबी को 3 में जीत मिली है.बैंगलोर ने आखिरी बार मुंबई को उन्हीं के होम ग्राउंड पर साल 2015 में हराया था. यानि पिछले 8 सालों से आरसीबी वानखेड़े में जीत की तलाश में है.


कुल मैच- 33
मुंबई इंडियंस ने जीते- 19
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते- 14



पिच और मौसम


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. वानखेड़े में गेंदबाजों के लिए रन रोकना काफी कठिन माना जाता है. मुंबई के इस मैदान पर काफी अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वहीं मौसम की बात करें तो आज मुंबई में तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.


गेंदबाजी में कमजोर मुंबई


मुंबई के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में रनों का अंबार लगा दिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी हो चुकी है. इनके अलावा कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड का बल्ला भी जमकर चल रहा है. हालांकि कप्तान रोहित की खराब फॉर्म अब भी टीम को परेशान कर रही है. वहीं बुमराह और आर्चर की कमी फ्रेंचाइजी को काफी खल रही है.पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज मुंबई के लिए असरदार प्रदर्शन करने में असफल रहा.


टॉप ऑर्डर पर निर्भर आरसीबी


बैंगलोर की टीम भी काफी हद तक अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर नजर आ रही है. विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आती है. हालांकि पिछले मैच में लोमरोर ने भी रन बनाए हैं. अनुभवी कार्तिक का बल्ला अब भी रन बनाने को तरस रहा है. मिडिल ऑर्डर में अब केदार जाधव की एंट्री से टीम को कुछ फायदा मिल सकता है. जोश हेजलवुड की वापसी से बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.