MI vs RCB: मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए विष्णु विनोद
Vishnu Vinod Ruled Out: मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बैटर विष्णु विनोद चोट की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हार्विक देसाई को टीम में शामिल किया गया है.
![MI vs RCB: मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए विष्णु विनोद MI vs RCB Vishnu Vinod ruled out IPL 2024 injury to his forearm Mumbai Indians Harvik Desai as replacement MI vs RCB: मुंबई इंडियंस को लगा करारा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए विष्णु विनोद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/dac8164c986db21b38b4958faff685581712836261023344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vishnu Vinod Ruled Out: मुंबई इंडियंस को झटका लगा है. टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं. विष्णु ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था. लेकिन अब चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मुंबई ने उनकी जगह हार्विक देसाई को टीम में जगह दी है. हार्विक भारत की अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद के हाथ में चोट लगी है. इस वजह से वे मुंबई इंडियंस के लिए अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि वे इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें पिछले सीजन में भी सिर्फ 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान 37 रन बनाए थे. विष्णु ने 2017 में 3 मैच खेले थे. इसके अलावा वे अभी तक आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं.
विष्णु विनोद ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 1040 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 53 मैचों में 1773 रन बना चुके हैं. विष्णु ने लिस्ट ए में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे 61 टी20 मैचों में 1591 रन बना चुके हैं. मुंबई ने विष्णु विनोद की जगह हार्विक देसाई को टीम में शामिल किया है. हार्विक भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वे 2018 में दमदार परफॉर्मेंस करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. उसने तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : Photos: शोएब मलिक ने यूं वाइफ सना जावेद के साथ मनाई ईद, लोगों को दिया प्यार भरा पैगाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)