MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता
RR vs MI: IPL में बीती रात (30 अप्रैल) मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े में 214 रन का विशाल टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया.
![MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता MI vs RR Highest successful IPL chase at Wankhede top successful run chases in the IPL Records MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/8c722b084444a4561a3a1ce8130f81a81682905252338300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 Records: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (30 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में IPL इतिहास का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ देखने को मिला. यहां राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट खोते हुए 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह पहला मौका है, जब किसी टीम को 200+ का स्कोर पीछा करते हुए सफलता मिली है.
चौथा सबसे बड़ा सफल रन-चेज़
IPL का सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ साल 2020 में हुआ था. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 224 रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज़ किया गया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 219 रन का सफल रन-चेज़ है. यह टारगेट IPL 2021 में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में चेज़ हुआ. यहां तीसरे नंबर पर 215 रन का टारगेट है. IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबले में यह बड़ा लक्ष्य हासिल किया गया था. अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बीती रात हुआ राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला भी शामिल हो गया है. यहां 213 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया. बता दें कि इस सीजन लखनऊ ने भी RCB के खिलाफ 213 रन का टारगेट हासिल कर लिया था.
वानखेड़े में पहली बार 200+ टारगेट का पीछा करते हुए मिली सफलता
IPL इतिहास में वानखेड़े मैदान पर रविवार (30 अप्रैल) से पहले तक एक बार भी 200+ का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका था. लेकिन बीती रात यहां मुंबई इंडियंस ने 213 रन का लक्ष्य हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया. इस मैदान पर मुंबई-राजस्थान मैच से पहले सबसे बड़ा सफल रन-चेज़ 198 रहा था, जो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच साल 2019 में हुए मुकाबले के दौरान हासिल किया जा सका था. वानखेड़े में पिछले साल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में भी 196 रन का टारगेट चेज़ कर लिया गया था. यहां चौथा नंबर पर भी 196 रन का सफल रन-चेज़ है. यह टारगेट IPL 2021 में दिल्ली-पंजाब मैच में चेज़ किया गया था.
यशस्वी का शतक गया बेकार
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल की 62 गेंद पर 124 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए. यहां मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन (44), सूर्यकुमार यादव (55) और टिम डेविड (45) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत तीन गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. हालांकि मैच हारने के बावजूद यहां यशस्वी जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)