MI vs RR: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, रोहित शर्मा ने टी 20 में 400 छक्के किए पूरे
IPL 2021 MI vs RR: राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 8.2 ओवर में हासिल कर लिया.
91 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से इशान किशन ने 25 गेंदों पर शानदार 50 रनों की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने एक एक विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार बनी हुई हैं. हालांकि अब भी कोलकाता के प्रदर्शन के आधार पर मुंबई की किस्मत का फैसला होगा.
चेतन सकारिया ने इस ओवर में 2 नो बॉल फेंकीं और ईशान किशन को फ्री हिट मिला. इसका उन्होंने फायदा उठाया और छक्का जड़ दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने छक्का लगाया. मुंबई की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 84/2
कुलदीप यादव अपना दूसरा ओवर लेकर आए. इस ओवर में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने संभलकर बल्लेबाजी की. इस ओवर से मुंबई को सिर्फ 4 रन मिले. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 60/2
मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव को 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56/2
राजस्थान में गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया है. उनके ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर ईशान किशन ने लगातार दो चौके जड़े. ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी एक चौका लगा दिया. इस ओवर से 13 रन मिले. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/1
चेतन सकारिया ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 22 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव और पांचवी गेंद पर इशान किशन ने चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 35/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए श्रेयस गोपाल को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़ दिया. रोहित आज काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इस ओवर से 9 रन मिले. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 23/0
चेतन सकारिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया. लो स्कोरिंग मैच में राजस्थान को कुछ ऐसे ही ओवर्स की जरूरत है. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 14/0
मुंबई इंडियंस की टीम 91 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की. पहले ओवर में रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ दिया. मुंबई को कप्तान ने काफी तेज शुरुआत दी है. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 14/0
मुंबई की तरफ से पारी का आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर की शुरुआती चार गेंदें डॉट रहीं. पांचवीं गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर एक सिंगल लिया. इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी. मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. नाथन कुल्टर नाइल ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जेम्स नीशाम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए.
नाथन कुल्टर नाइल ने अपने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए चेतन सकारिया को 6 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कुल्टर नाइल ने अपना चौथा विकेट हासिल किया. राजस्थान की टीम पूरी तरह बिखर चुकी है. 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 83/9
जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की. उन्होंने इस ओवर में एक नो बॉल फेंकी, लेकिन बल्लेबाज फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए. इस ओवर से राजस्थान को केवल 2 रन मिले. 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 78/8
श्रेयस गोपाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने चेतन सकारिया आए हैं. एक बार फिर गेंदबाजी के लिए नाथन कुल्टर नाइल को लगाया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को 15 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कुल्टर नाइल का यह तीसरा विकेट है. अब बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव आए हैं. 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 76/8
जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. राजस्थान के 7 विकेट गिर चुके हैं और अब तक मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 74/7
जेम्स नीशाम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राहुल तेवतिया को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस गोपाल आए हैं. दूसरे छोर पर डेविड मिलर मौजूद हैं. 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 71/6
कीरोन पोलार्ड यह ओवर करने आए. अब तक इस मैच में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. इस ओवर में भी उन्होंने केवल 5 सिंगल दिए. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 67/5
ट्रेंट बोल्ट अपना तीसरा ओवर करने आए. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 6 सिंगल बटोरे. दोनों की कोशिश है कि विकेट खोए बिना रनों की रफ्तार बढ़ाई जाए. राहुल तेवतिया 6 और डेविड मिलर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 62/5
जयंत यादव अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उनका पहला ओवर काफी महंगा रहा था. हालांकि इस वक्त राजस्थान के बल्लेबाज काफी दबाव में हैं. राहुल तेवतिया और डेविड मिलर इस ओवर से केवल 2 रन ही बटोर सके. 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 56/5
एक बार फिर जेम्स नीशाम गेंदबाजी करने आए हैं. इस ओवर में उन्होंने केवल 4 सिंगल दिए. फिलहाल क्रीज पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया हैं. 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54/5
नाथन कुल्टर नाइल ने राजस्थान को एक और झटका दे दिया. उन्होंने 4 रनों के निजी स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया. अब राजस्थान की आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. कुल्टर नाइल ने इस ओवर में एक रन देकर एक विकेट लिया. 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 50/5
जेम्स नीशाम अपने ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए हैं. इस ओवर में नीशाम ने दो रन देकर एक विकेट हासिल किया. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 47/4
कीरोन पोलार्ड को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 47/3
मुंबई ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जेम्स नीशाम को अटैक पर लगाया और उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे मौजूद हैं. 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 43/3
एक बार फिर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर एविन लुइस ने चौका लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने एविन लुइस को 24 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं. 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 41/2
ट्रेंट बोल्ट अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 37/1
नाथन कुल्टर नाइल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को 12 रनों के निजी स्कोर पर ईशान किशन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने संजू सैमसन आए हैं. 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 32/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर की शुरुआत एविन लुइस ने चौका लगाकर की. हालांकि इसके बाद बुमराह ने अच्छी वापसी की और आखिरी पांच गेंदों में एक रन दिया. राजस्थान को तेज शुरुआत मिली है. 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 26/0
मुंबई की तरफ से दूसरा ओवर जयंत यादव ने किया. ओवर की दूसरी गेंद पर एविन लुइस ने छक्का लगा दिया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की. ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने लगातार दो चौके लगाए. यह ओवर राजस्थान के लिए काफी अच्छा रहा. 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 21/0
राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम की तरफ से एविन लुइस और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने चौका लगाया. 1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6/0
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, के यादव, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जेमी नीशम, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
बैकग्राउंड
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ होगा. आईपीएल का 51वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी. पिछले मैच में राजस्थान ने तूफानी खेल दिखाते हुए चेन्नई को हराया था, जबकि मुंबई ने पिछला मैच गंवाया था. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों टीमें बड़े अंतर से इस मैच को जीतना चाहेंगी. इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
मुंबई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े (MI vs RR Head to Head)
अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अब तक कुल 24 बार आमने-सामने आई हैं. इनमें से मुंबई ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 11 मैचों में राजस्थान की टीम ने बाजी मारी है. दोनों ही टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा था.
मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.
रोहित शर्मा बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा राजस्थान के खिलाफ मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित की नजरें टी20 में अपने 400 छक्के पूरे करने पर होंगी. अगर वो आज दो छक्के अपने नाम कर लेते हैं तो वो इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. आईपीएल में रोहित अब तक 211 मैचों में 5571 रन अपने नाम कर चुके हैं. इनमें से 4300 से ज्यादा रन उन्होंने मुंबई के लिए बनाए हैं.
डेविड मिलर के नाम हो सकता है यह आईपीएल रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल में अपने 000 रन के आंकड़े से 41 रन दूर हैं. मिलर ने आईपीएल में अब तक 88 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने लगभग 33 की औसत से 1,959 रन बनाए हैं. हालांकि इस साल अब तक मिलर ने केवल 8 ही मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 109 रन स्कोर किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -