MI vs RR: मुंबई ने राजस्थान को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखीं, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, जान लीजिए
IPL 2021 MI vs RR: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ट्वेंटी 20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं.
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 91 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. मुंबई की तरफ से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी 20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही मुंबई के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि राजस्थान की टीम का इस हार के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सफर लगभग खत्म हो गया है और उसे 13 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि मुंबई की टीम की किस्मत का फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले मुकाबले के बाद होगा.
रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को ट्वेंटी 20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में रोहित ने श्रेयस गोपाल की गेंद पर छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने इस मैच में 13 गेंदों में 22 रन बनाए. टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 1042 छक्के लगाए हैं. क्रिकेट के इस प्रारूप में 400 से अधिक छक्कों वाले अन्य क्रिकेटरों में कीरोन पोलार्ड (758), आंद्रे रसेल (510), ब्रेंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (467) और एबी डिविलियर्स (434) शामिल हैं.
ऐसा रहा मैच का रोमांच
मुंबई के गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने इस मैच में 4 विकेट चटकाकर शानदार गेंदबाजी की. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने ईशान के 25 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता. राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ेंः Sam Curran Ruled Out: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन चोट के कारण IPL और T20 विश्व कप से हुए बाहर