राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के इस मुकाबले के लिए मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. नवदीप सैनी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


टॉस के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे, इसको लेकर खुशी है. लेकिन इस विकेट पर पहले गेंदबाजी भी करना सही रहता. हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. इस मुकाबले के लिए कुल्टरनाइल की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है.


इस सीजन में मुंबई का यह दूसरा मैच है. इससे पहले उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा कप्तान रोहित इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगे. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने पहले मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी. उसने हैदराबाद को हराया था.


प्लेइंग इलेवन -


राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसील थम्पी


यह भी पढ़ें : IPL Points Table 2022: प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता टॉप पर, ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी KKR के खिलाड़ियों का कब्जा


PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए