MI vs RR: आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, डेविड ने जड़े तीन छक्के...रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया
IPL 2023, Match 42, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
LIVE

Background
रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया
MI vs RR Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई का स्कोर 19 ओवर में 196 रन था. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन बनाने थे और टिम डेविड ने लगातार तीन छक्के लगाकर तीन गेंद पहले ही मुंबई को जीत दिला दी. मुंबई के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 59 और तिलक वर्मा ने नाबाद 29 रन बनाए.
19 ओवर के बाद स्कोर 196
MI vs RR Live: 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 196 रन है. अब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने हैं.
मुंबई को अब 12 बॉल में चाहिए 32 रन
MI vs RR Live: 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन है. टिम डेविड 15 और तिलक वर्मा 27 पर हैं. मुंबई को अब 12 बॉल में 32 रन चाहिए.
17 ओवर में स्कोर 170
MI vs RR Live: 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है. तिलक वर्मा 20 और टिम डेविड 11 पर खेल रहे हैं. 18 गेंदों में अब मुंबई को 43 रन बनाने हैं.
सूर्यकुमार यादव आउट
MI vs RR Live: 16वें ओवर में 152 के स्कोर पर मुंबई को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
