MI vs RR: आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, डेविड ने जड़े तीन छक्के...रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया
IPL 2023, Match 42, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
LIVE
Background
MI vs RR, IPL 2023: आज का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है जबकि मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है. बहरहाल, क्या इस मैच में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज कर पाएगी या फिर राजस्थान रॉयल्स अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 28 बार आमने-सामने हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 15 बार हराया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 13 बार शिकस्त दी है. आंकड़े भले ही मुंबई इंडियंस के पक्ष में है, लेकिन इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. हालांकि, मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, इस मैदान पर रोहित शर्मा की टीम के आंकड़े शानदार है.
क्या इस पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
वानखेड़े की विकेट पर रन बनाना हमेशा आसान रहा है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, क्योंकि यह लाल मिट्टी की विकेट है. अगर स्पिनर अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें मदद मिलती है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के नई गेंद से मदद मिलती है, इस पिच पर गेंद स्विंग होती है. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा कामयाबी मिली है. इस वजह से टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. दरअसल, जियो सिनेमा पर बिना किसी सब्सक्रिप्सन के लुफ्त उठा सकते हैं, यानि इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया
MI vs RR Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई का स्कोर 19 ओवर में 196 रन था. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन बनाने थे और टिम डेविड ने लगातार तीन छक्के लगाकर तीन गेंद पहले ही मुंबई को जीत दिला दी. मुंबई के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 59 और तिलक वर्मा ने नाबाद 29 रन बनाए.
19 ओवर के बाद स्कोर 196
MI vs RR Live: 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 196 रन है. अब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने हैं.
मुंबई को अब 12 बॉल में चाहिए 32 रन
MI vs RR Live: 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन है. टिम डेविड 15 और तिलक वर्मा 27 पर हैं. मुंबई को अब 12 बॉल में 32 रन चाहिए.
17 ओवर में स्कोर 170
MI vs RR Live: 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है. तिलक वर्मा 20 और टिम डेविड 11 पर खेल रहे हैं. 18 गेंदों में अब मुंबई को 43 रन बनाने हैं.
सूर्यकुमार यादव आउट
MI vs RR Live: 16वें ओवर में 152 के स्कोर पर मुंबई को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा.