MI vs RR: आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन, डेविड ने जड़े तीन छक्के...रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया
IPL 2023, Match 42, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
MI vs RR Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई का स्कोर 19 ओवर में 196 रन था. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन बनाने थे और टिम डेविड ने लगातार तीन छक्के लगाकर तीन गेंद पहले ही मुंबई को जीत दिला दी. मुंबई के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 59 और तिलक वर्मा ने नाबाद 29 रन बनाए.
MI vs RR Live: 19 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 196 रन है. अब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने हैं.
MI vs RR Live: 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन है. टिम डेविड 15 और तिलक वर्मा 27 पर हैं. मुंबई को अब 12 बॉल में 32 रन चाहिए.
MI vs RR Live: 17 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन है. तिलक वर्मा 20 और टिम डेविड 11 पर खेल रहे हैं. 18 गेंदों में अब मुंबई को 43 रन बनाने हैं.
MI vs RR Live: 16वें ओवर में 152 के स्कोर पर मुंबई को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा.
MI vs RR Live: 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 150 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 55 और तिलक वर्मा 13 पर हैं. मुंबई को अभी जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रनों की दरकार है.
MI vs RR Live Score: 14 ओवर के बाद मुबंई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 141 रन है. सूर्यकुमार 23 गेंदों में 48 और तिलक वर्मा आठ गेंदों में 12 पर हैं. अब मुंबई के जीत के लिए 36 गेंदों में 72 रन बनाने हैं.
MI vs RR Live: मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में 20 रन बनाए. अब स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 124 हो गया है. सूर्या तोबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...
MI vs RR Live: कैमरून ग्रीन के विकेट के बाद मुंबई के रनों की रफ्तार रुक गई है. 12वें ओवर में चहल ने सिर्फ तीन रन दिए. 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन है.
MI vs RR Live: 11वें ओवर में 101 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिर गया है. कैमरून ग्रीन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए.
MI vs RR Live Score: 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन है. सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों में 20 पर हैं. वहीं कैमरून ग्रीन 24 गेंदों में 43 पर हैं. अब मुंबई को जीत के लिए 60 बॉल में 115 रन बनाने हैं.
MI vs RR Live: 9वें ओवर में ईशान किशन आउट हो गए. ईशान ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए. अब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं.
MI vs RR Live: आठवां ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया. इस ओवर में 13 रन बने. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है.
MI vs RR Live Score: सातवें ओवर में अश्विन ने सिर्फ चार रन दिए. सात ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 62 रन है.
MI vs RR Live: पावरप्ले मुंबई इंडियंस के नाम रहा. 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है. कैमरून ग्रीन 15 गेंदों में 30 और ईशान किशन 16 गेंदों में 21 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई को अब 84 बॉल में 155 रन चाहिए.
MI vs RR Live: 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है. कैमरून ग्रीन 25 और ईशान किशन 15 पर खेल रहे हैं. 90 गेंदों में मुंबई को अभी 166 रन बनाने हैं.
MI vs RR Live: 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. तीसरे ओवर में कुल 15 रन आए. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में कैमरून ग्रीन ने तीन चौके लगाए.
MI vs RR Live: तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए. रोहित को संदीप शर्मा ने आउट किया. अब कैमरून ग्रीन बैटिंग के लिए आए हैं.
MI vs RR Live: 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में 12 रन बनाए. इस ओवर में ईशान किशन ने दो चौके लगाए.
MI vs RR 1st Innings Highlights: मुंबई के होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 212 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली. वहीं मुंबई के लिए अरशद खान ने तीन और पीयुष चावला ने दो विकेट लिए. मुंबई के सामने 213 रनों की चुनौती है.
MI vs KKR Live: मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में शतक पूरा किया. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से अब तक 14 चौके और 6 छक्के निकल चुके हैं. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
MI vs RR Live: 168 के स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल को मेरेडिथ ने आउट किया.
MI vs RR Live: 16वें ओवर में 159 के स्कोर राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिर गया है. शिमरन हेटमायर 9 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए. हेटमायर को अरशद खान ने आउट किया. अरशद की यह दूसरी सफलता है.
MI vs RR Live: 15वें ओवर में 143 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. जेसन होल्डर 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. अब शिमरन हेटमायर आए हैं.
MI vs RR Live: 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन है. यशस्वी जायसवाल 41 गेंदों में 72 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकल चुके हैं. उनके साथ जेसन होल्डर क्रीज़ पर हैं.
MI vs RR Live: 11वें ओवर में 103 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. देवदत्त पडिकल दो रन बनाकर आउट हुए. पडिकल को चावला ने आउट किया.
MI vs RR Live: 10वें ओवर में 95 के स्कोर पर राजस्थान ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. अरशद खान ने संजू सैमसन को आउट किया. वह 14 रन ही बना सके.
MI vs RR Live: 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 88 रन है. जायसवाल 43 और सैमसन 13 पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ लय में दिख रहे हैं. एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है.
MI vs RR: 8वें ओवर की पहली गेंद पर पीयुष चावला ने जोस बटलर को आउट कर दिया. बटलर 19 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए.
MI vs RR Live: पावरप्ले राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा. 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी विकेट के 65 रन है. यशस्वी जायसवाल 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 पर खेल रहे हैं. वहीं बटलर 11 पर हैं.
MI vs RR Live: पांचवें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने चार चौके लगाए. 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन है. यशस्वी जायसवाल 35 और जोस बटलर 10 पर खेल रहे हैं.
MI vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 42 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 12 गेंदों में 19 रन और जॉस बटलर 13 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
MI vs RR Live: 3 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 18 और जॉस बटलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
MI vs RR Live: क्रिस ग्रीन के पहले ओवर में आठ रन आए. यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार छक्का लगाया. अभी जोस बटलर का खाता नहीं खुला है. जायसवाल छह पर हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, ध्रवु जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. मुंबई की टीम में जोफ्रा आर्चर और अरशद खान की वापसी हुई है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुबंई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
MI vs RR, IPL 2023: आज का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है जबकि मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है. बहरहाल, क्या इस मैच में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज कर पाएगी या फिर राजस्थान रॉयल्स अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 28 बार आमने-सामने हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 15 बार हराया है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 13 बार शिकस्त दी है. आंकड़े भले ही मुंबई इंडियंस के पक्ष में है, लेकिन इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. हालांकि, मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, इस मैदान पर रोहित शर्मा की टीम के आंकड़े शानदार है.
क्या इस पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
वानखेड़े की विकेट पर रन बनाना हमेशा आसान रहा है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, क्योंकि यह लाल मिट्टी की विकेट है. अगर स्पिनर अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें मदद मिलती है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के नई गेंद से मदद मिलती है, इस पिच पर गेंद स्विंग होती है. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा कामयाबी मिली है. इस वजह से टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. दरअसल, जियो सिनेमा पर बिना किसी सब्सक्रिप्सन के लुफ्त उठा सकते हैं, यानि इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2023 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -