Bhuvneshwar Kumar Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. हैदराबाद की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. टीम के लिए 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया था और यह ओवर हैदराबाद की जीत में बहुत ही अहम रहा. मैच के बाद भुवी ने इस ओवर को लेकर एक दिलचस्प बात बताई. उन्होंने बताया कि वे 19वें ओवर में यॉर्कर गेंद डालना चाह रहे थे. भुवी ने यह ओवर मेडन निकलाने के साथ एक विकेट भी लिया था.
मैच के बाद भुवनेश्वर ने 19वें ओवर का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं यॉर्कर बॉल डालने को लेकर सोच रहा था. संयोग से लेग साइड में बाउंड्री बड़ी थी. इसलिए भी मैं यॉर्कर डाल रहा था, अगर गेंद मिस भी होती तो चौका नहीं जाता. नटराजन के ओवर के बाद मैं जानता था कि अगर आखिरी ओवर में एक या दो बाउंड्री दे दी तो हम दबाव में आ जाएंगे. लिहाजा मैंने प्लान के मुताबिक बॉलिंग की.''
गौरतलब है कि हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 190 रन ही बना पाए. मुंबई की पारी के दौरान भुवनेश्वर ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. इसका साथ-साथ उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. भुवी ने 19वें ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने संजय यादव का विकेट भी लिया.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई इंडियंस का 1.70 करोड़ का खिलाड़ी जिसने डेब्यू सीजन में बरसाए रन, उम्मीद से कहीं ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन
IPL 2022: 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए उमरान मलिक, टॉप 5 में हैं ये गेंदबाज