MI vs SRH: आईपीएल 15 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. इस मैच में हैदराबाद हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा क्योंकि अगर वो इस मैच में जीत हासिल कर पाते हैं तो ही उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रहेगी. हालांकि इसके बाद भी उन्हें कई और टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में वो इस मैच में हैदराबाद का खेल ख़राब करने की कोशिश करेंगे. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग XI कैसी रहेगी:
हैदराबाद के लिए बल्लेबाज़ी बनी चिंता का विषय
हैदराबाद को इस सीजन में अपने कप्तान केन विलियमसन से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो अभी तक आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. टीम ने उन्हें इस सीजन में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतारा था. हालांकि इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उनका बचाव किया है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद जरुर केन से उम्मीद कर रही होगी कि वो इस मैच में कोई बड़ी पारी खेलें. वहीं, अगर टीम की बात करें तो हैदराबाद मुंबई के खिलाफ कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी.
हैदराबाद की संभावित XI: केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
रोहित की फॉर्म ने बढ़ाई परेशानी
हैदराबाद की ही तरह मुंबई के लिए भी उनके कप्तान रोहित शर्मा अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं और वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म का असर टीम के प्रदर्शन भी पड़ा है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के फैंस एक फिर से उन्हें एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. आर टीम की बात करें तो मुंबई की टीम भी इस मैच में एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी.
मुंबई की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
पिच रिपोर्ट:
ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अभी तक 8 मैच खेलें गए हैं, जिसमे 6 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं. ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.
SRH के पास है मौका
रोहित का आउट ऑफ़ फॉर्म होना और सूर्यकुमार यादव का ना होना मुंबई के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद के पास उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन जैसे गेंदबाज़ हैं. ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच को जीतने का मौका है.
ये भी पढ़ें...