MI vs SRH: रोहित शर्मा ने मुंबई की हार के बावजूद अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे टॉप पर
Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मुकाबले में रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Rohit Sharma Record Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी की अहम भूमिका रही. उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूरी ओर मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. रोहित के नाम इस एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 4 छक्के जड़े थे.
रोहित आईपीएल की एक पारी में 4 या इससे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आईपीएल में 18 बार एक पारी में 4 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 16 बार यह कमाल किया है. जबकि केएल राहुल ने यह कमाल 15 बार किया है. वे तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 बार एक पारी में 4 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
गौरतलब है कि हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 193 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. जबकि इसके जवाब में मुंबई की टीम 190 रन ही बना सकी. इस दौरान रोहित ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 48 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : Sachin Tendulkar ने इस RCB स्टार को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाज, बुमराह-शमी का नहीं लिया नाम