MI vs SRH: मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराया, अंतिम ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल
IPL 2023, Match 25, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 178 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
MI vs SRH, IPL 2023: आज आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से शिकस्त दी थी. फिलहाल, दोनों टीमों के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
अब तक मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल इतिहास में 19 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. आंकड़े बताते हैं कि मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में जीत मिली है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 9 बार हराया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 193 रन बनाया है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 235 रन है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक
इम्पैक्ट प्लेयर-
राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, संवीर सिंह
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और जेसन बेहरेनडॉर्फ
इम्पैक्ट प्लेयर-
सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, संदीप वारियर, रमनदीप सिंह.
क्या पिच पर रन बनाना होगा आसान?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान रहता है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेल सकते हैं. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की सपाट विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल होती है, लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है धीमी गति के गेंदबाजों कि पिच से मदद मिलती है. इसके अलावा स्पिनरों को भी पिच से अच्छी-खासी मदद मिलती है. वहीं, इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा कामयाबी मिली है.
मुंबई ने हैदराबाद को हराया
SRH vs MI Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर पर 14 रनों से हरा दिया. बेहद उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों में 24 रन बनाने थे, लेकिन पहले कैमरून ग्रीन ने चार रन का ओवर फेंका और फिर अर्जुन तेंदुलकर ने घातक गेंदबाजी करते अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिला दी.
18वें ओवर में आए 19 रन
SRH vs MI: 18वें ओवर में हैदराबाद को 19 रन मिले, जिसमें एक वाइड का चौका भी शामिल रहा. हालांकि, इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर भी रन आउट हुए. अब 12 गेंदों में हैदराबाद को 24 रन चाहिए. अब्दुल समद से सभी की उम्मीदें रहेंगी.
मार्को यानसेन आउट
MI vs SRH Live: 149 रन पर हैदराबाद ने सातवें विकेट गंवा दिया. दो चौके लगाने के बाद मार्को यानसेन भी आउट हो गए. अब अब्दुल समद और वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर हैं. 20 गेंदों में 44 रन बनाने हैं.
15 ओवर में 133 पर 6
SRH vs MI: जब मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आसानी से हैदराबाद यह मैच जीत लेगी, लेकिन दोनों के आउट होने से फिर मैच मुंबई की पकड़ में आ गया है. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन है. क्लासेन 16 गेंदों में 36 और मयंक 41 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए.
12 ओवर के बाद 96 पर चार
SRH vs MI Live: मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन ने मैच में एक बार फिर अपनी टीम की वापसी करा दी है. 12 ओवर के बाद अब टीम का स्कोर 96 हो गया है. मयंक अग्रवाल 44 और क्लासेन 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 20 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.