MI vs SRH, 1st Inning Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट 200 रन बनाए. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने 13.5 ओवर में 140 जोड़े.


मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा की शानदार पारी


विव्रांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि मयंक अग्रवाल ने 44 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. विव्रांत शर्मा शानदार पारी खेलने के बाद आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हुए. आकाश मधवाल की गेंद पर रमनदीप सिंह ने विव्रांत शर्मा का कैच पकड़ा.


ऐसा रहा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का हाल


वहीं, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाजी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा क्रिस जॉर्डन को 1 कामयाबी मिली. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के बाकी गेंदबाजों के लिए अच्छा दिन नहीं रहा. बहरहाल, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मैच जीतना होगा. साथ ही मुंबई इंडियंस की निगाहें आरसीबी-गुजराट टाइटंस मैच पर रहेगी. मुंबई इंडियंस की टीम दुआ करेगी कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की टीम किस तरह रनों का पीछा करती है?


ये भी पढ़ें-


RCB Playoffs Scenario: बारिश से टूट सकता है RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना! जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?


IPL 2023: प्लेऑफ शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, यह दमदार खिलाड़ी लौटा अपने देश