Michael Hussey Recalls MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के दो पूर्व खिलाड़ी कुछ पुराने किस्से साझा करते नजर आए. 'सुपर रियूनियन' नाम के इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और सीएसके के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी और मैथ्यू हेडन के बीच लंबी बातचीत का दौर चला. इस बातचीत में हंसी-मजाक तो थी ही, साथ ही कुछ पुराने खास लम्हे भी याद किए गए. ऐसे ही एक लम्हे को माइक हसी ने साझा किया. यह लम्हा एमएस धोनी से जुड़ा हुआ है.


दरअसल, 2013 स्‍पॉट फिक्सिंग मामला जब सामने आया था तो 2016 और 2017 में CSK को IPL से निलंबित कर दिया गया था. इस दौर में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद जब 2018 में IPL में CSK की वापसी हुई तो धोनी ने अपनी टीम के लिए एक स्पीच दी थी. इसी स्पीच से जुड़ा किस्सा माइकल हसी ने शेयर किया.


'धोनी सीजन की शुरुआत स्पीच देते वक्त रोने लगे थे'


माइकल हसी बताते हैं, 'हम दो साल IPL से बाहर थे. हम वापस लौटे और मुझे याद है कि एमएस धोनी ने सीजन की शुरुआत में एक स्पीच दी थी. वह उस दौरान असल में रोने लगे थे. उनकी आंखों से आंसू निकले जा रहे थे. मुझे याद है कि उस वक्त मैं सोच रहा था कि इस बार कुछ खास होने वाला है. वह एक विशेष सीजन था. उस साल जो हुआ, उसे सोचकर आपके रोंगटे खड़े होने लगते हैं. ऐसा लगता है कि उस साल जो कुछ हुआ वह IPL में होना ही था. एमएस धोनी ने उस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. वह एक बेहद खास समय था.' 


बता दें कि 2018 में चेन्नई ने IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस सीजन में चेन्नई ने लीग स्टेज के 14 में से 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश किया था. प्लेऑफ में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच में भी चेन्नई का मुकाबला एक बार फिर हैदराबाद से था. इस मैच में चेन्नई ने 179 रन का लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर हासिल किया था और IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.


यह भी पढ़ें..


Deaflympics 2022: मूक बधिर ओलिंपिक में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड पर साधा निशाना, शौर्य सैनी ने जीता ब्रॉन्ज


IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण