IPL: सनराइजर्स के इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जमकर सराहा, बोले- भारतीय सेलेक्टर होता तो...
IPL 2022 में टी नटराजन ने पांच मैचों में सनराइजर्स के लिए 11 विकेट चटकाए हैं. वह फिलहाल इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन की जमकर प्रशंसा की है. इस गेंदबाज में उन्हें भविष्य का सितारा नजर आया है. उन्होंने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं को इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में दोबारा शामिल करना चाहिए.
माइकल वॉन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अगर आगे भारतीय टीम में नटराजन को शामिल नहीं किया जाता है तो यह काफी बड़ी गलती होगी. वह एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और जब पिच पर ग्रिप मिलना शुरू होता है तो लेफ्ट ऑर्मर का एंगल काफी अच्छा बनता है. दुनिया की सभी बेहतरीन टी20 टीमों के पास कम से कम एक बाएं हाथ का गेंदबाज जरूर है. अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो उन पर खास ध्यान रखता.'
नटराजन इस IPL में बेहद दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में सनराइजर्स के लिए 11 विकेट चटकाए हैं. वह फिलहाल इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. नटराजन इस सीजन 15.45 की बॉलिंग औसत से विकेट चटका रहे हैं. यानी हर 16 रन खर्च कर उन्हें एक विकेट जरूर मिल रहा है. इस दौरान नटराजन का इकनॉमी रेट 8.50 रहा है.
नटराजन IPL के पिछले सीजनों में भी दमदार गेंदबाजी करते रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया की ओर से डेब्यू का भी मौका मिल चुका है. वह टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. हालांकि इसके बाद इंजरी के कारण नटराजन को भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा और उसके बाद से अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: पृथ्वी शॉ को साथी खिलाड़ियों ने सिखाया आम खाना, देखें दिल्ली कैपिटल्स का मजेदार वीडियो
IPL में कोराना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में मिला पहला केस, टीम के फिजियो हुए कोविड-19 पॉजिटिव