GT vs DC Playing XI: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले डेविड वार्नर की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श का नहीं खेलना बड़ा झटका माना जा रहा है.


इन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है दिल्ली कैपिटल्स


वहीं, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. मिचेल मार्श की जगह रीली रूसो को दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


यह विकेट शानदार है, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे- डेविड वार्नर


टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि यह विकेट शानदार है, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इस विकेट पर हन अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि इस सीजन हमारे लिए काफी पॉजिटिव रहे हैं. खासकर, हमारी टीम के कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है. मुझे उम्मीद है कि इस मैच में हमारी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी.


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?


वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. इस विकेट पर रनों का पीछा करना आसान रहा है. हम इस बारे में पहले बात कर चुके हैं... साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस सीजन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वह काबिलेतारीफ है. खासकर, हमारी टीम के गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद में कूदे एस. श्रीसंत, कहा- 'इस खिलाड़ी ने जरूर...'


IPL 2023: यशस्वी जायसवाल को याद आए पुराने दिन, बोले- 'टेंट में रहते हुए वानखेड़े की लाइट और शोर सुनता था'