इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा था. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श आरसीबी के खिलाफ मैच में गेंद डालते हुए चोटिल हो गए. टखने में लगी चोट की वजह से मार्श आईपीएल 13 से बाहर हो चुके हैं. मिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद बताया है कि उनकी स्कैन रिपोर्ट खो गई हैं.
मार्श ने कहा, ''मुझे नहीं पता मेरी यूएई की स्कैन रिपोर्ट के साथ क्या हुआ.'' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब तक मार्श की स्कैन रिपोर्ट नहीं मिली है. मार्श ने इस बात को बेहद ही दुखद बताया है. मार्श ने आईपीएल से बाहर होने को भी निराशाजनक बताया.
मार्श अपने करियर की शुरुआत से ही चोटिल होते रहे हैं. मार्श ने कहा, ''बार बार चोटिल होने पर बुरा लगता है. मैं कई चोट का सामना कर चुका हूं और अब मुझे मालूम है कि इससे बाहर कैसे निकलना है. अगर चीजें सही जाती हैं तो मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.''
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपना पहला मैच खेलते हुए मार्श महज चार ओवर गेंदबाजी कर पाए. मार्श आरसीबी के खिलाफ मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और वह भागते वक्त काफी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे थे.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मार्श के स्थान पर अपना रिप्लेसमेंट चुन लिया है. वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मार्श के स्थान पर हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
IPL 2020: हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराने से रिकी पोंटिंग का इंकार, कही है यह बड़ी बात