Mitchell Starc Best Ball In IPL 2024: मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी ने IPL 2024 की बेस्ट गेंद फेंककर सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया. स्टार्क की गेंद 'अनप्लेबल' थी.
स्टार्क की गेंद पर अभिषेक की मानिए बत्ती गुल हो गई. स्टार्क ने जो गेंद फेंकी, वह किसी भी बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के लिए ड्रीम डिलीवरी होती है. स्टार्क की इस शानदार गेंद का वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार्क की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन पर टप्पा खाती और फिर अचानक से बाहर की तरफ स्विंग होकर अभिषेक के स्टंप बिखेर देती है. स्टार्क की गेंद को अभिषेक समझ ही नहीं पाए. जब तक हैदराबाद के ओपनर बल्ला लाते, तब तक गेंद स्टंप उड़ा चुकी थी. स्टार्क ने यह अनप्लेबल डिलीवरी मैच के पहले ही ओवर में फेंकी. अभिषेक 5 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 2 रन ही स्कोर कर सके. इस गेंद की रफ्तार करीब 140 किमी प्रति घंटे की थी.
हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर-1 में स्टार्क ने बरपाया था कहर
बता दें कि इससे पहले कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर-1 में शानदार गेंदबाज़ी से कहर बरपाया था. टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी. मैच में केकेआर के लिए स्टार्क ने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. स्टार्क को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था. अब फाइनल में भी स्टार्क शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
विराट कोहली की नो बॉल और एमएस धोनी की वाइड... जानिए IPL 2024 के पांच सबसे बड़े विवाद