Mitchell Starc on IPL: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कुछ हफ्ते पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के नजरिए से वे इस बार IPL में हिस्सा लेंगे. लेकिन आखिरी वक्त में उनका मूड बदला और उन्होंने फरवरी में होने वाली IPL के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया. अब इस ऑलराउंडर ने नीलामी से हटने के अपने फैसले के पीछे का कारण स्पष्ट किया है.


मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा है, 'मैं IPL के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन मैं 22 हफ्तों तक और बायो बबल में रहना बिल्कुल नहीं चाहता था. मुझे अपने शरीर को तरोताजा बनाए रखने के लिए कुछ वक्त चाहिए था.'


India Test Captain: इस स्टार गेंदबाज की लीडरशिप पर पूर्व गेंदबाजी कोच को है शक, कहा- नहीं लगता कि वह कप्तान बन सकता है


IPL में स्टार्क आखिरी बार 2015 में दिखाई दिए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने IPL से दूरी बनाकर रखी है. इस बार उनकी वापसी तय मानी जा रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मिचेल स्टार्क इस पर कहते हैं, 'एक समय आएगा जब मैं IPL में वापस जाना पसंद करूंगा लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हूं. इसी फैसले ने मुझे फिलहाल अगले 8 हफ्ते क्रिकेट बबल से दूर रहने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है.'


IND vs WI T20 Series: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, पोलार्ड ही होंगे कप्तान


मिचेल स्टार्क हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने इस पूरी सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया था. अब ऑस्ट्रेलिया टीम को फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है.